Home व्यापार शेयर बाजार : निवेशकों पर हुई धनवर्षा, एक दिन में 2 लाख...

शेयर बाजार : निवेशकों पर हुई धनवर्षा, एक दिन में 2 लाख 64 हजार करोड़ का मुनाफा


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

शेयर बाजार में आज जबरदस्त रैली की बदौलत निवेशकों ने 2 लाख 64 हजार 340 करोड़ रुपये कमाए. दोनों मुख्य सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 आज 2022 के अपने उच्चतम स्तर को पार कर गए.

हाइलाइट्स

निवेशकों की झोली में आज 2 लाख 64 हजार 340 करोड़ आए.
निफ्टी और सेंसेक्स ने 2022 का अपना नया हाई बना दिया है.
मिडकैप में इंफो एज, फर्स्टसोर्स, कोफोर्ज, माइंडट्री, एमफैसिस टॉप गेनर रहे.

नई दिल्ली. महंगाई के कम होने के संकेत मिलते ही शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है. आज, शुक्रवार को, भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तगड़ी रैली देखने को मिली. निवेशकों ने आज 2,64,340 करोड़ रुपये कमाए. शब्दों में कहें तो निवेशकों की झोली में आज 2 लाख 64 हजार 340 करोड़ रुपये आ गिरे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों की मार्केट कैप कल, 10 नवंबर को 28,182,542.13 करोड़ रुपये थी. आज, 11 नवंबर 2022, को यह बढ़कर 28,446,883 करोड़ रुपये हो गई. आज के आंकड़े 3 बजकर 52 पर बीएसई की बेवसाइट से लिए गए हैं. शाम तक इनमें कुछ बदलाव हो सकता है.

2022 के उच्चतम शिखर पर बाजार
दोनों मुख्य सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 आज 2022 के अपने उच्चतम स्तर को पार कर गए. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) इंडेक्स ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया. TradingView के डेटा के अनुसार, इससे पहले BSE सेंसेक्स ने 18 जनवरी 2022 को इस साल का हाई 61,674.15 बनाया था. आज का हाई 61,840.97 है.

इसी तरह निफ्टी50 ने भी 18 जनवरी 2022 को ही 18,350.95 का हाई बनाया था, जबकि आज का हाई उसे क्रॉस करते हुए 18,362.30 का नया हाई बना दिया है. अब निफ्टी50 का ऑल टाइम हाई 18,604.45 का है, जबकि सेंसेक्स का 62,245.43 का है.

Index Price Change % Change
Nifty 5018349.70321.501.78
BSE Sensex61795.041181.341.95
Nifty Bank42137.10533.301.28
Nifty IT29592.001086.253.81
BSE SmallCap28985.0695.580.33
BSE MidCap25465.2037.220.15
Nifty Auto13040.90-39.85-0.30