Home समाचार घी से भरा टैंकर पलटने के बाद बर्तन लेकर घी लूट ले...

घी से भरा टैंकर पलटने के बाद बर्तन लेकर घी लूट ले जाने के लिए उमड़ा पूरा गांव, देखें वायरल VIDEO


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 राजस्थान के सीकर जिले में लोसल डीडवाना सड़क मार्ग पर मोरडूंगा मोड के पास रविवार सुबह एक टैंकर पलट गया। टैंकर डीडवाना से सीकर आ रहा था। सड़क पार कर रही गाय को बचाने के प्रयास में वनस्पति घी से भरा टैंकर पलट गया था।

लोगों में मच गई होड़

टैंकर पलटने के बाद उसमें से घी सड़क पर बहने लगा। जैसे ही आस-पास के लोगों को यह पता चला तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और फिर लोगों में घी लूट ले जाने की होड़ गई। लोग घरों से बाल्टी, पीपे समेत अन्य कई बर्तनों में घी भरके ले गए।

देशी बताकर अपलोड किया वीडियो

सड़क किनारे पलटे टैंकर से घी लेकर जाने की पूरी घटना के लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में देशी घी के नाम से वायरल हो रहा है। बलबीर रणवां गणेशपुरा नाम के फेसबुक पेज पर ‘बड़ा हादसा: सीकर और नागौर बॉर्डर के पास मोरडूंगा तिराहे पर देशी घी का टैंकर पलटने से गांव वालों के मौज हो गई’ शीर्षक से अपलोड वीडियो को महज 21 घंटे में ही 257 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।