Home जानिए बिना खर्चे के घर पर ही पाए आकर्षक व मजबूत आइब्रो

बिना खर्चे के घर पर ही पाए आकर्षक व मजबूत आइब्रो




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आज महिलाएं अपने शरीर के हर पार्ट को सुंदर और अंच्छा बनाने की कवायद में जुटी रहती है हालांकि कई महिलाएं इन कामों के लिए बाहर ब्यूटीपार्लर में हजारों रुपए भी खर्च करती है लेकिन कुछ दिन के बाद ये जस का तस हो जाता है और उनका पैसा मिट्टी में मिल जाता है लेकिन आज हम आपको इसका घरेलू उपचार बताएंगे जिसे अपना कर आप अपनी सुंदरता को और भी निखार ला सकती है ।

सबसे पहले आप एक बाउल में 1 चम्मच अरंडी का तेल लें, जो आपके बालों को घना करने में सहायता करेगा । इसके बाद 1 चम्मच आप एलोयवेरा का जेल लें, जैसा की सब जानते है कि एलोयवेरा जैल का उपयोग बालों को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है । इसके बाद आप एक कैप्सूल विटामिन ई का लें विटामिन ई के कैप्सूल से आप अपने झड़ रहे बालों को रोकने में उपयोग किया जाता है ।

इन तीनों चीजों को एक चम्मच से अच्छी तरह मिला लें.इसके बाद इसे आप अपने आईब्रो पर ब्रश और कॉटन की मदद से लगाएं । इस मिक्सर को लगाने के कुछ देर बाद आप इसे धो लें ये प्रक्रिया नियमित एक हफ्ते करने से आपके आईब्रो में काफी निखार आ जाएगा औरआपके नाजूक आईब्रो घने और मजबूत के साथ साथ चमकदार भी हो जाएंगे ।