Home समाचार मिस इंडिया 2019 की फाइनलिस्ट ने किया धर्म परिवर्तन, Boyfriend ने ही...

मिस इंडिया 2019 की फाइनलिस्ट ने किया धर्म परिवर्तन, Boyfriend ने ही उतारा मौत के घाट..


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

प्यार और हत्या की सनसनीखेज कहानी

 यह मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर ज‍िले का है। पु‍ल‍िस ने इस मामले ने हत्या के मामला दर्ज कर मॉडल (Model) के प्रेमी अशरफ शेख उर्फ आशू को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया हैं।
नागपुर के ह‍िंगना इलाके में रहने वाली खुशी पर‍िहार (Khushi Parihar) को मॉडलिंग का शौक था। वह अपने प्रेमी अशरफ के साथ लिव इन में रह रही थी।

नागपुर में मिली लाश 

नागपुर मे शनिवार को एक अग्यात व्यती ने पुलिस को एक लाश मिलने की सुचना दी। इस बात की सूचना पुल‍िस को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने बॉडी कि शनात की। दरसल दोषि नें बॉडी की पहचान न हो सके, इसल‍िए चेहरे बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया था। पर शरीर पर बने टैटू से बॉडी की पहचान हो सकी। खुशी के चरित्र पर था शक 
खुशी स्थानीय फैशन शो में भाग लिया करती थी और बड़ी मॉडल बनना चाहती थी। पर बॉयफ्रेंड अशरफ शेख को अपनी प्रेमिका खुशी परिहार के चरित्र पर शक था। आरोपी ने बताया कि मॉडलिंग के लिए खुशी का देर रात घर लौटना और पार्टियों में शामिल होने उसे अच्छा नहीं लगता था। उसे शक था कि प्रेमिका का किसी युवक से अफेयर चल रहा था। इसलिए उसने प्लान बनाकर खुशी को मौत के घाट उतार डाला।