Home जानिए पुराने जमाने की 5 सुनहरी तस्वीरें जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो...

पुराने जमाने की 5 सुनहरी तस्वीरें जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आज हम आपको पुराने जमाने की 5 सुनहरी तस्वीरें बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

1. यह नारंगी गोली देखकर आपको भी पुराने दिन याद आ रहे होंगे, पुराने जमाने में एक रुपए की चार नारंगी गोली मिलती थी और यह स्वाद में काफी अच्छी लगती थी लेकिन अब तो यह नारंगी गोली देखने को भी नसीब नहीं होती।

होती।

2. जैसा कि आपको याद होगा पहले टूथपेस्ट की जगह पाउडर आया करते थे, लाल दंत मंजन के साथ कोलगेट का भी पाउडर आया करता था और अब तो लाल दंत मंजन भी पेस्ट के रूप में आने लगा है।

3. पहले के जमाने में लोग इसी तरीके से साथ बैठकर बातचीत किया करते थे सब एक साथ इकट्ठा होते थे और मनोरंजन करते थे, लेकिन अब तो सब सोशल मीडिया एप पर लगे रहते हैं।

4. आपको याद होगा पहले जब भी रामायण या क्रिकेट आता था तो घर का एक सदस्य इसी तरीके से छत पर चढ़कर टीवी का तार हिलाता था और नीचे से उसे बताया जाता था कि टीवी चल रही है या नहीं पहले लोगों में रामायण और क्रिकेट का काफी उत्साह रहता था।

5. घर में भी सभी लोग इसी तरीके से साथ बैठकर बातचीत करते थे और घर के सारे सदस्य साथ में रहते थे, लेकिन अब तो हर कोई अलग घर बनाकर रहता है और यह नजारा देखने को ही नहीं मिलता।