Home विदेश इस पॉपुलर पोर्न वेबसाइट से 1.1 मिलियन लोगों का पर्सनल डेटा हुआ...

इस पॉपुलर पोर्न वेबसाइट से 1.1 मिलियन लोगों का पर्सनल डेटा हुआ लीक, यूजर्स पर स्कैम का भी बढ़ा खतरा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दुनिया भर में पॉपुलर पोर्न वेबसाइट Luscious से 1.1 मिलियन लोगों का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। vpnMentor के रिसर्च रिपोर्ट से पता चला है कि वेबसाइट में टेक्निकल खामियों की वजह से यूजर का पर्सनल डेटा लीक हुआ है। वेबसाइट पर यूजर्स के मेल आईडी, यूजर्स किस देश में कहां रहता है और उनका जेंडर जैसी पर्सनल जानकारियां थी। वेबसाइट ने 1.195 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक कर दिया और उनको इस बात की जानकारी भी नहीं थी।

यूजर्स के वेबसाइट पर गतिविधि विवरण जैसे कि पसंद, कमेंट, वीडियो अपलोड, उपयोगकर्ता आईडी नंबर, ब्लॉग पोस्ट और यहां तक ​​कि वेबसाइट पर यूजर्स की फर्स्ट च्वाइस क्या थी, ये डेटा भी लीक हो गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिन ब्लॉगों को यूजर्स ने पोस्ट किया था, उनमें यूजर्स के बारे में पर्सनल डीटेल भी थे। वेबसाइट पर पूरा डेटा अनसिक्योर्ड फॉरमेट में रखा गया था।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है थर्ड पार्टी पता कर सकती थी कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट वेबसाइट पर लाइक या अपलोड कर रहे हैं। कुछ ईमेल अड्रेसेज में तो यूजर्स के पूरे नाम तक सामने आ गए हैं।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लीक डेटा से यूजर्स पर स्कैम का खतरा भी बढ़ गया है। वेबसाइट हैक कर डेटा चुराने वाले लोग यूजर को धमकी दे सकते हैं। उनसे फिरौती या किसी और चीज की डिमांड भी कर सकते हैं। हालांकि 15 अगस्त को वेबसाइट को जब डेटा लीक की जानकारी मिली तो उन्होंने वेबसाइट को सिक्योर्ड तो कर लिया है लेकिन जिनका डेटा लीक हो गया है उनका कुछ नहीं कहा जा सकता है।

VpnMentor ने यूजर्स को सुझाव दिया है कि वेबसाइट पर सरफिंग जारी करने से पहले अपना यूजरनेम और अकाउंट डिटले जरूर बदल लें।