Home विदेश यहां विधानसभा में नेताओं ने छोड़ा बहुत गंदी गैस फिर सभापति ने...

यहां विधानसभा में नेताओं ने छोड़ा बहुत गंदी गैस फिर सभापति ने दिया अजीब आदेश




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आज मैं आप को एक बहुत ही खाश जानकारी देने बाला हूँ जी हाँ आप को यह भी बता दें की हंगामे की वजह से संसद या विधानसभाओं को स्थगित होते तो आपने देखा या सुना होगा पर आज जो मैं आप को जानकारी देने बाला हूँ वह बहुत ही खाश हैं जी हाँ केन्या के एक

विधानसभा में कुछ ऐसा हुआ जो आप को जानकार भी हैरानी होगा आप नको यह भी आबता दें की बुधवार को यहां होमा बे काउंटी असेंबली में किसी सदस्य ने इतनी गंदी गैस छोड़ दी कि सदन की कार्यवाही को ही स्थगित करना पड़ा और तो और आप को यह भी बाटा दें की

सदन में किसी मुद्दे पर पक्ष विपक्ष के बीच बहस चल रही थी और तो और तभी वहां एक दुर्गंध फैली इसके बाद सभी सदस्य अपना अपना नाक दबाए जी हाँ आप को यह भजी बाटा दें की कागजों से हवा करने लगे लेकिन दुर्गंध इतनी तेज थी कि वहां बैठना मुश्किल हो रहा था आउर आप को यह भी जानकारी दें दें की इस दौरान सदस्यों ने सदन में गैस छोड़ने को लेकर

एक दूसरे पर आरोप भी लगाए और तो और आप को यह भी बाटा दें की जूलियस गाया नाम के एक सदस्य ने स्पीकर से कहा कि हममें से ही किसी सदस्य ने सदन की वायु को प्रदूषित किया है और आप को यह भी बता दें की इसके बाद स्पीकर एडविन काकाछ ने

सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया आप को अः भी बड़ा अजीब लगा होगा की भला ऐसा कोई कैसे कर सकता हैं तो मैं आप को यह भी जानकारी दें दें की यह दुनिया मे बहुत तारक तर्क के लोग रहते हैं