Home समाचार पतंजलि निदेशक आचार्य बालकृष्ण को जहरीला पेड़ा खिलाकर ह्त्या करने की...

पतंजलि निदेशक आचार्य बालकृष्ण को जहरीला पेड़ा खिलाकर ह्त्या करने की कोशिश…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 योगगुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी और पतंजलि निदेशक आचार्य बालकृष्ण को कुछ लोगों ने जहरीला पेड़ा खिलाकर ह्त्या करने की नापाक साजिश रची लेकिन विफल रहे.

बता दें कि – पतंजलि निदेशक आचार्य बालकृष्ण को कल ( 23 अगस्त ) फूड प्वाइजनिंग की समस्या के कारण आनन्-फानन में ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब वो स्वस्थ हैं.

जिन लोगोंने पूज्य जी के स्वास्थ्य केलिए चिंता जताई,उसके लिए आभार,
जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था
उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी,
अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है,
आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे

योग गुरु स्वामी रामदेव ने वीडियो जारी कर कहा कि आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ हैं। रामदेव ने बताया कि शुक्रवार को कोई व्यक्ति आचार्य बालकृष्ण से उनके दफ्तर में मिलने आया था और वह व्यक्ति श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पेड़े लेकर आया। उनके आग्रह पर आचार्य बालकृष्ण ने एक पेड़ा खा लिया। उसके बाद से बालकृष्ण की तबियत बिगड़ गयी लेकिन अब वो स्वस्थ हैं.

जाहिर है कि पतंजलि के खिलाफ बहुत दिनों से षणयंत्र रचा जा रहा है, अब तो षणयंत्रकारी इस कदर बालकृष्ण के पीछे पड़ गए हैं कि उनकी ह्त्या करने की साजिश रच रहे हैं. मालूम हो कि पतंजलि एक स्वदेशी कंपनी है.