Home समाचार सावधान : एटीएम में ठगी के लिए ऐसी शातिराना सेंटिंग देखकर कान...

सावधान : एटीएम में ठगी के लिए ऐसी शातिराना सेंटिंग देखकर कान खड़े हो जाएंगे, देखिए वीडियो




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

एटीएम कार्ड को लेकर हो रही ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन नए नए तरीको से हो रही ठगी ने लोगों के अन्दर ऑनलाइन लेनदेन को लेकर डर पैदा कर दिया है। दिल्ली के अर्जुन नगर से भी एक शातिराना मामला सामने आया है।

https://twitter.com/umashankarsingh/status/1165551297719701504

अर्जुन नगर के सफदरजंग इंक्लेव (Safdarjung Enclave) पर कैनरा बैंक (Canara Bank) का एटीएम है। जहां कुछ शातिरों ने एटीएम में कैमरा सेट कर दिया था। जिसके जरिए वह लोगों के एटीएम पिन और कार्ड के नंबर ले रहे थे।

साइबर शातिरों की इस ठगी को एक युवक ने पकड़ लिया और उसने इसका खुलासा कर दिया। इस खुलासे को युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो इस समय काफी लोगो द्वारा शेयर किया जा रहा है।