Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अप और डाउन की 72 ट्रेनें रद, ट्रैकों की मरम्मत...

छत्तीसगढ़ : अप और डाउन की 72 ट्रेनें रद, ट्रैकों की मरम्मत बनी आफत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ट्रैकों की मरम्मत का कार्य यात्रियों के लिए आफत साबित होने लगा है, क्योंकि अप और डाउन की 72 ट्रेनें रद हैं। इनमें से कुछ को समय-समय पर अलग-अलग रूट पर रद कर दिया गया है। वहीं करीब 32 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इसमें सबसे अधिक दिल्ली रूट की ट्रेनों का है। ऐसे हालात में सीमित ट्रेनों के चलते कंफर्म टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। मानसून की वजह से भी ट्रैकों की स्थिति पर फर्क पड़ा है, जिसे सुरक्षा के लिहाज से मरम्मत करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग में ट्रेनों को विभिन्न दिवसों पर रद किया गया है।

इसके चलते एक ही दिन अन्य दिनों की भी लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। एक साथ इतनी संख्या में ट्रेनें रद कर दी गई हैं। ऐसे में बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दुर्ग-बिलासपुर, दुर्ग-अंबिकापुर, बिलासपुर बीपीएल एक्सप्रेस, गोंदिया-इंटरसिटी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ाए गए थे, लेकिन इसमें सिर्फ एक दिन की और बढ़ोतरी हो गई है।

ऐसे में जाहिर है कि इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को भारी सुविधाएं मिलेगी। बता दें कि अभी तक सालभर में करीब 1702 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। फिर भी स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल है। टिकट के लिए मारामारी मची है।

बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों पर 31 सितंबर तक ये ट्रेनें रहेंगी रद

1- 20 सितंबर को डोगरगढ़-गोंदिया मेमू

2- 20 सितंबर को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-रायपुर मेमू

3- 20 सितंबर को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-डोगरगढ़ मेमू

4- 21 सितंबर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोगरगढ़-रायपुर मेमू

5- 20 सितंबर को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-दुर्ग मेमू

इसी खंड पर बीच में रद होने वाली ट्रेनें

1- 20 सितंबर रायपुर से छूटने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में

2- 21 सितंबर को गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में

सितंबर माह में इन दिन इतने घंटे नियंत्रित होने वाली ट्रेनें

1- 20 सितंबर को गेवरारोड से छूटने वाली गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को एक घंटा 45 मिनट घंटे नियंत्रित

2- 20 सितंबर को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को दो घंटा 25 मिनट घंटे नियंत्रित

इस माह बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन प्रभावित ट्रेनें

1. प्रत्येक सोमवार इतवारी से चलने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी एवं बिलासपुर के बीच रद

2- प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोगरगढ़ मेमू

3- प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली डोगरगढ़-रायपुर मेमू

4- प्रत्येक मंगलवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-इतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-रायपुर पैसेंजर

5- प्रत्येक मंगलवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू और प्रत्येक बुधवार को डोगरगढ़ से चलने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू

6- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर

7- प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरुवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू

8- प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरुवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू

9- प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से चलने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी।

10- प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं झारसुगुड़ा के बीच रद

11-प्रत्येक शुक्रवार, गुरुवार एवं रविवार को टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद

12- प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर चलने वाली रायपुर-इतवारी पैसेंजर रद

13- शुक्रवार एवं सोमवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-रायपुर पैसेंजर

14- गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोगरगढ़ मेमू

15- शुक्रवार एवं सोमवार को डोगरगढ़ से चलने वाली डोगरगढ़-रायपुर मेमू

16- गुरुवार एवं रविवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली डोगरगढ़-गोंदिया मेमू

बीच में ही रद होने वाली ट्रेनें

1- प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में ही रद होगी एवं शहडोल से कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

2- बुधवार एवं शनिवार को अंबिकापुर से चलने वाली अंबिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अनूपपुर में ही रद होगी एवं अनूपपुर से ही शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर बनकर अंबिकापुर के लिए रवाना होगी।

3- बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर को शहडोल में ही रद होगी एवं शहडोल से चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी।

4- प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से चलने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही रद होगी।

5- प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से चलने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुड़ा में ही रद होगी एवं झारसुगुड़ा से ही इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर रवाना होगी।

6- गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही रद

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

1- बुधवार व शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू एक घंटे देरी रवाना होगी।

बीच में नियंत्रित होने वाली ट्रेनें

1- मंगलवार को बरौनी से चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच तीन घंटे नियंत्रित

2- सोमवार एवं शुक्रवार को गोंदिया-रायपुर मेमू व डोंगरगढ़-रायपुर मेमू को दुर्ग में नियंत्रित

3- गुरुवार एवं रविवार को रायपुर-गोंदिया मेमू व रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू एवं डोंगरगढ़-रायपुर मेमू को दुर्ग में नियंत्रित होगी।

उत्तर रेलवे के रूट पर ये ट्रेनें भी विभिन्न दिवसों पर रद्द रहेंगी

उत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 13 सितंबर तक ट्रेन नंबर 15232 व 15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद रहेगी। 12 सितंबर तक बरौनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और 13 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद रहेगी।

विभिन्न दिवसों पर हंसदेव एक्सप्रेस रहेगी रद

कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली कोरबा-रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस और कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इन का प्राथमिक रखरखाव का कार्य किया जाएगा। 29 सितंबर के बीच विभिन्न दिवसों में किया जाएगा। इसमें 10, 17 एवं 24 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यह ट्रेन बिलासपुर से ही 11, 18 एवं 25 सितंबर को कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रद रहेगी। 14, 21 एवं 28 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में तक ही जाएगी। यह ट्रेन बिलासपुर से ही 15 सितंबर, 22 एवं 29 सितंबर को कोरबा-रायपुर हंसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रद रहेगी।