Home विदेश फ्लाइट से घर के ऊपर गिरी बर्फ जैसी एक चीज, कपल ने...

फ्लाइट से घर के ऊपर गिरी बर्फ जैसी एक चीज, कपल ने उसे उठाकर फ्रिज में रख दिया, जब बाद में देखा तो..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लंदन का एक कपल अपने घर में आराम फरमा रहा था. तभी एक जोरदार धमाका हुआ इस कपल ने सोचा कि बाहर कोई कार टकरा गई है. लेकिन जब वो दौड़कर आये तो उन्होंने देखा की यह धमाका उन्हीं के घर में हुआ था. उनके सामने एक बक्सा पड़ा था जो छत को चीरते हुए अंदर आया था. हैरान कर देने वाली बात यह थी कि यह बक्सा ऊपर से गुजर रहे एक प्लेन मैं से पड़ा था. कपल ने इस बक्से की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय कैथ और उनकी पत्नी 67 वर्षीय रुथ मेड अपने घर में बैठे आराम से टीवी देख रहे थे. तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की आवाज सुनकर ये कपल दौड़कर बाहर आया. इसी दौरान इस कपल ने देखा कि बाहर एक बॉक्स पड़ा है जो ऊपर से जा रही प्लेन में से गिरा है. यह बक्शा 30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पड़ा था. जिस कारण उनके घर की छत भी टूट गई थी. घर की छत का क्लेम पाने के लिए इस कपल ने यह बक्सा अपने पास रख लिया.

बर्फ जैसी चीज समझ कर रख लिया फ्रीजर में
इस कपल ने अपने घर का इंश्योरेंस करवा रखा था. जब यह बक्सा उनकी छत पर पड़ा तो 3 फीट चौड़ा और 2 फीट लंबा छेद हो गया था. ऐसे में मुआवजा पाने के लिए इस कपल ने इस बक्से को बर्फ जैसी चीज समझ कर अपने फ्रीजर में रख लिया. हालांकि जब इस बक्से के बारे में कपल को पता चला कि इसमें प्लेन में बैठे लोगों का मल मूत्र भरा है.तो उन्होने पूरा फ्रिज खाली किया. इस कपल ने बक्से के दम पर कंपनी से ₹100000 का हर्जाना मांगा.

25 केस होते है

ब्रिटिश उड्डयन विभाग के मुताबिक यह इलाका विमानों के उड़ान क्षेत्र के नीचे पड़ता है. अनुमान के मुताबिक इस इलाके से सालाना 2500000 विमान गुजरते हैं, पर ऐसे केवल 25 केस सामने आते हैं. हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जो बख्शा पड़ा था वो किस विमान कंपनी का था.