Home जानिए ब्रेन हो जायेगा सुपर से भी ऊपर तक पावरफुल ,बस जिंदगी में...

ब्रेन हो जायेगा सुपर से भी ऊपर तक पावरफुल ,बस जिंदगी में अपनाले ये चीजे…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आजकल की खराब जीवनशैली की वजह से लोगों के दिमाग की पावर काफी कम होती जा रही है जिसे भूलने की बीमारी काफी लोगों में नजर आने लगी है।

लोग अपने दिमाग को तेज करने के लिए खानपान का विकल्प चुनते हैं कई लोग बादाम को भी इसमें शामिल करते हैं लेकिन क्या कर सकते हैं आज हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं जो आपके दिमाग को तेज करने में मदद करेंगे बल्कि आपकी भूलने की बीमारी को भी खत्म कर देंगे।

1 एक बार में एक ही बात सोचे : क्या आप ऐसी स्थिति में रहते हैं रहते हैं शरीर कहीं और दिमाग कहीं ,कई बार हमें एक साथ कई चीजें सोचने लग जाते हैं लेकिन आपको दिमाग तेज करना है तो एक बार में एक हीचीज सोचे, कई बार ऐसा होता है कि लोग कई काम एक साथकरने या फिर निपटाने के बारे में सोचते रहते हैं जिसकी वजह से उनका एक काम पर ध्यान नहीं रख पाता।

2 लिखने की डाले आदत: जब कोई चीजआपके सामने आए तो जरूरी हो उसे उसी समय अपनी डायरी में नोट कर ले ताकि आपके माइंड में रहे कि आपने अपनी डायरी में क्या लिखा था ,लिखने से आप की चीज आसानी से समझ में आ जाएगी जो आपको याद नहीं रहती इसका एक और फायदा हो जायेगा की आप लिखे चीजों को फिर से पढ़ भीसकते हैं।

3 मेडिटेशनसे ब्रेन पावर को बढ़ाएं :मेडिटेशन करने के लिए फायदे होते हैं दिमाग को तेज किया जा सकता है यह हमारे दिमाग को एकाग्र करने में सहायक होता है, मेडिटेशन करने से और दिमाग से तनाव भी दूर होता और दिमाग में ताजगी भी बनी रहतीहै किसी इससे आपभी चीज पर आसानी से ध्यान लगा सकते और किसी भी चीज को आसानी से याद रखने में कामयाबहै।