Home जानिए रात में सोने से पहले शरीर के इस अंग पर लगाएं वैसलीन...

रात में सोने से पहले शरीर के इस अंग पर लगाएं वैसलीन फिर देखें कमाल…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पेट्रोलियम जेली हाइड्रोकार्बनों का एक अर्ध-ठोस मिश्रण है जो अपने घाव ठीक करने के गुण के कारण मरहम के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। इसे सफेद पेट्रोलियम, कोमल पैराफिन, बहु-हाइड्रोकार्बन भी कहते हैं। इसका CAS नम्बर 8009-03-8 है। इसमें मौजूद हाइड्रोकार्बनों में प्रायः कार्बन संख्या 25 से अधिक होती है।
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा को रूख पन और फटने से बचाने के लिए वेसलीन जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं| आपको बता दें वैसलीन ना सिर्फ त्वचा को रूखे पन से बचाने और मुलायम बनाने का काम करती है| बल्कि यह एंटीसेप्टिक और घाव को ठीक करने का काम भी करती है| ऐसे में यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल आप फटी हुई एड़ियों को ठीक करने के लिए कर सकते हैं|
आप सभी जानते हैं सर्दियों के मौसम में जब एड़ियां फटने लगती है तो हम जूते पहनना शुरू कर देते हैं| ऐसे में जूतों को पहनने से कुछ फायदा नहीं होता क्योंकि फटी हुई एड़ियों की दरारों को ठीक करने के लिए दवा का लगाना बेहद जरूरी है| ऐसे में आप वैसलीन का उपयोग फटी हुई एड़ियों की दरारों में भर कर सकते हैं| इससे एडियो में होने वाला दर्द दूर होगा और एड़ियां मुलायम भी होगी| इसका इस्तेमाल आप रात के समय सोने से पहले करें साथ ही आप इसे लगाने के बाद मोजे पहनने ले ऐसा करने से एड़ियां जल्दी ठीक होगी और एडीयो में होने वाला दर्द भी नहीं होगा|
यह एडियो को मुलायम और नरम बनाती है| आपको बता दें वैसलीन का इस्तेमाल आप नेचुरल लिप बाम की तरह कर सकते हैं| इसके लिए आप स्टोबरी या किसी अन्य फल के गूदे को मिक्स कर लिप बाम बना सकते हैं| इसके इस्तेमाल से आप अपने होठों को फटने से बचा सकते हैं| इतना ही नहीं वैसलीन का उपयोग रुखी कहोनियों की दरारों को ठीक करने के लिए भी फायदेमंद है| यदि आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो घुटने, कहानी, पैरों के पंजे के पीछे वाले भाग में वैसलीन जरूर लगाएं ऐसा करने से काली लकीरें छुप जाएंगे और आप होने वाली समस्याओं से राहत पा सकेंगे|