Home जानिए जनगणना में पूछे जाएंगे ये 31 सवाल, रख लें संभालकर आएंगे बड़े...

जनगणना में पूछे जाएंगे ये 31 सवाल, रख लें संभालकर आएंगे बड़े काम, इस दिन से शुरू होने जा रही जनगणना…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देश में एक बार फिर से जनगणना का काम शुरू होने वाला है। जनगणना 2021 के लिए तैयारियां हो चुकी है और एक अप्रैल से यह काम गृह सूचीकरण चरण के साथ शुरू होगा। इस दौरान दौरान जनगणना कर्मी आपके घर आएंगे और सारी जानकारी मांगेंगे। इस जानकारी में जनगणना कर्मी आपके परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर, शौचालयों से संबंधित जानकारी, टीवी, इंटरनेट, वाहन, पेयजल का स्त्रोत आदि से संबंधित सवाल पूछेंगे। इस कवायद के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का काम भी चलता रहेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने इसे सितंबर, 2020 तक तैयार करने का फैसला किया है।

महापंजीयक और जनगणना आयुक्त की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जनगणना अधिकारियों को एक अप्रैल से 30 सितंबर तक चलने वाली गृह सूचीकरण और गृह जनगणना की कवायद के दौरान हर परिवार से जानकारी हासिल करने के लिए 31 प्रश्न पूछने के निर्देश दिए गए हैं। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना के मकसद से ही पूछा जाएगा और उसका इस्तेमाल किसी और प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। यह जनगणना पारंपरिक पेन और पेपर के बजाय मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिये होगी। जनगणना की संदर्भ तिथि एक मार्च, 2021 होगी, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए यह तिथि एक अक्टूबर, 2020 होगी।

साथ ही यह भी साफ कर दें कि जनगणना के दौरान बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगी जाएगी। अगर आपके भी घर जनगणना कर्मी आते हैं तो उन्हें जो सवाल पूछे जाएं उनका सही जवाब दें। हम यहां आपको उन 31 सवालों के बारे में बता रहे हैं जो जनगणना कर्मी आपसे पूछने वाले हैं। इन सवालों को संभलकर रख लें ताकि आपके काम आएंगे।

पूछे जाने वाले सवाल

1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर)

2. सेंसस हाउस नंबर

3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मटीरियल

4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है

5. मकान की स्थिति

6. मकान का नंबर

7. घर में रहने वाले लोगों की संख्या

8. घर के मुखिया का नाम

9. मुखिया का लिंग

10. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं

11. मकान का मालिकाना स्तर

12. मकान में मौजूद कमरे

13. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं

14. पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत

15. घर में पानी के स्त्रोत की उपलब्धता

16. बिजली का मुख्य स्त्रोत

17. शौचालय है या नहीं

18. किस प्रकार के शौचालय हैं

19. ड्रेनेज सिस्टम

20. शौचालय है या नहीं

21. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं

22. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन

23. रेडियो/ट्रांजिस्टर

24. टेलीविजन

25. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं

26. लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं

27. टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन उपयोग करते हैं या नहीं

28. साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड है या नहीं

29. कार/जीप/वैन है या नहीं

30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग होता है

31. मोबाइल नंबर