Home जानिए 56 inch की मोदी वाली थाली जानिए कहाँ मिलती है, इसमें क्या...

56 inch की मोदी वाली थाली जानिए कहाँ मिलती है, इसमें क्या है खास…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कुछ ही समय पहले दिल्ली के चुनाव खत्म हुए हैं और इन चुनावी माहौल के दौरान आप सभी लोगों ने मोदी जी का 56 इंच का सीना तो खूब सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी 56 इंच की मोदी जी की थाली के बारे में बताने वाले हैं। जिसे के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं और इसमें कई सारी ऐसी खास चीजें होती हैं जो ज्यादातर लोगों को पता नहीं होती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस थाली में कौन-कौन सा आइटम्स होते हैं क्योंकि कहा जाता है किस थाली में 32 आइटम्स होते हैं तो आज हम आपको इसकी पूरी डिटेल देने वाले हैं और साथ में बताने वाले हैं कि आइटम आपको कहां मिलेंगे और यह थाली आपको कहां मिलेगी पर आप कहां बैठकर इसको इंजॉय कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आपको मोदी जी के 56 इंच की है खाली दिल्ली के कनाट पैलेस के डोर 2.1 रेस्टोरेंट में खाने को मिलेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस अनोखी थाली का रेट 1600 प्लस टैक्स है। तो वही नॉन वेज थाली का रेट 300 प्लस टैक्स है।

इस थाली का नाम खली बली खाली है। स्थानी का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच के बयान पर रखा गया है।

आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट का दावा है कि उनकी एक थाली दुनिया की सबसे बड़ी थालियों में से एक है।

एक थाली में आपको 32 प्रकार की वैराइटी परोसी जाएगी।

पूरी थाली का वजन कम से कम साडे 4 किलो है। इतना ही नहीं इस थाली को देखकर ऐसा लगता है कि थाली को एक अकेला व्यक्ति पूरा नहीं खत्म कर सकता।

इसे कम से कम चार लोग मिलकर आसानी से खा सकते हैं।