Home जानिए चायपत्ती में ये चीज मिलाएं और उससे धो लें बाल, इतनी तेज़ी...

चायपत्ती में ये चीज मिलाएं और उससे धो लें बाल, इतनी तेज़ी से बढ़ेंगे कि नहीं संभाल…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

वर्तमान समय में हर कोई बाल झड़ने और ना बढ़ने तथा सफ़ेद बाल, दुमुहें बालों की समस्या से परेशान हैं, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे से ऑयल और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं फिर भी उनकी बालों की समस्या वैसी की वैसी बनी रहती हैं| इसलिए आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपको बालो की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा और दूसरी बात इसको बनाने के लिए सामान आपके घर में ही मिल जाएंगे|

आप दो या तीन चम्मच चायपत्ती लीजिये और एक कप में चावल लेना हैं| अब एक बर्तन में चार कप पानी लेकर गैस पर चढ़ा दीजिये और इसमें चायपत्ती और चावल को उस पानी के अंदर डालकर उबाल लीजिये और तब तक उबालिए जब तक की वह एक ग्लास तक ना बच जाए| अब इसे गैस से नीचे उतारकर चायछन्नी से छान लीजिये|

बता दें कि इस नुस्खे में चावल का इस्तेमाल इसलिए किया गया क्योंकि यह बालों की छड़ने, सफ़ेद होने और लंबे करने में सहायक होती हैं| दरअसल चावल में पिटेरा नाम का कंपाउंड पाया जाता हैं जो हमारे ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में सहायक होता हैं| आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार जरूर करे क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे और सफ़ेद बालों के समस्या से भी आपको छुटकारा मिलेगा|

इसके अलावा यदि आप दुमुहें बालो की समस्या से परेशान हैं तो भी दूर हो जाएगा| इसके अलावा इस नुस्खे के इस्तेमाल से आपके बाल घने और चमकीले और लंबे हो जाएंगे| इस नुस्खे का इस्तेमाल आप करते रहिए यदि आपके बालों की समस्या से छुटकारा मिल भी गया हैं तब भी क्योंकि यह नुकसान नहीं करता हैं| बता दें कि चाय में कैफीन पाया जाता हैं जो हमारे जड़ो के इन्फेक्शन दूर करता हैं और आपकी जड़ो में जाकर बालो के झड़ने की समस्या को दूर करता हैं|