Home जानिए ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला में सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर, एक्ट्रेस...

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला में सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर, एक्ट्रेस बोलीं- छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Rishabh Pant-Urvashi Rautela Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर वॉर तेज हो गया है. उर्वशी रौतेला ने पहले इंटरव्यू में RP शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद लोगों ने इसे ऋषभ पंत से जोड़ लिया. कुछ की घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक इंस्टा स्टोरी वायरल हुई जिसे ऋषभ पंत का बताया गया. इस इंस्टा स्टोरी में हैशटैग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैशटैग झूठ की भी हद होती है, लिखा गया था. अब इस विवाद में उर्वशी रौतेला के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है.

बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गुरुवार (11 अगस्त) आधी रात को लिखा, ‘ छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए.’ (Instagram)

उर्वशी रौतेला ने हैशटैग रक्षाबंधन मुबारक हो और हैशटैग आरपी छोटू भैया भी लिखा है. इससे पहले उर्वशी रौतेला का इंटरव्यू वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरपी नाम के शख्स का जिक्र किया था. (Instagram)

उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में कहा था, ‘ मैं वाराणसी में शूटिंग कर दिल्ली आई थी, जहां मेरा शो होना था. मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई. मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला. मुझे अच्छा नहीं लगा. फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे. फिर हम वहां मिले भी. लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं.’(Instagram)

इससके बाद ऋषभ पंत ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘कितना हास्यास्पद है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं. यह देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन. हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है.’(Instagram)

24 वर्षीय ऋषभ पंत का नाम इससे पहले 2018 में उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाद में ऋषभ पंत ने उर्वशी को व्हाटसअप पर ब्लॉक भी कर दिया था. हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में ऑफिशियली किसी तरह का बयान नहीं दिया है.

ऋषभ पंत अब आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया खिताब का बचाव करने उतरेगी. पंत हाल में विंडीज दौरे से स्वदेश लौटे हैं. भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगी.