व्यास तालाब, बीरगांव रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) में ऐतिहासिक रहा छठ महोत्सव
छठ पूजा पर्व समिति व्यास तालाब बिरगाँव रायपुर में राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ एवं मना रही है छठ महापर्व जिसमे बाटी जाएगी 51000 ठेकुआ प्रसाद की डोलिया🚩🚩🚩
बीरगांव, रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) में छठ महापर्व का भव्य धार्मिक आयोजन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं समस्त उत्तर भारतीय भोजपुरी समाज के तत्वाधान में ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ जो कि गत 40 वर्षों में रायपुर का सबसे भव्य छठ महोत्सव कहा जा सकता है। उक्त आयोजन में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सपरिवार आयोजन में पधारे लाखों श्रद्धालुओं का 111 किलो पुष्पों की वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही आयोजन में पधारे श्रद्धालुओं को शुद्ध देसी घी से निर्मित ठेकुआ प्रसाद के 51,000 पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में देश के विभिन्न स्थानों से पधारे भोजपुरी गायकों ने छठी मैया के गीतों-भजनों से समा बाँधा जिनमें खुशबू उत्तम, आर्या नन्दनी, अमर रघुवंशी, भवानी पाण्डेय, साईं राहुल, लल्लू महाराज, और छत्तीसगढ़ की नन्हीं सुरीली सुपरस्टार आरु साहू ने अपने मनमोहक गीतों से सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही सुप्रसिद्ध गायक मोहन राठौर ने भी अपने गीतों के सुमधुर रंग बिखेरे। कार्यक्रम का समापन 31 तारीख को सुबह 6 बजे हुआ जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को अर्ध्य हेतु करणी सेना द्वारा दूध का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का भव्य धार्मिक आयोजन सनातन आस्था हेतु अपने आप में एक मील का पत्थर सिद्ध हुआ है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |