Home नौकरी Jharkhand Teacher Bharti 2022: पीजीटी टीचर के 3000 से अधिक पदों पर...

Jharkhand Teacher Bharti 2022: पीजीटी टीचर के 3000 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती, आज आवेदन का अंतिम मौका




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Jharkhand Teacher Bharti 2022, Government Teacher Jobs 2022: JSSC ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत कई विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ध्यान दें भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 1 नवम्बर है.

Jharkhand Teacher Bharti 2022, JSSC PGTTCE Recruitment 2022: झारखंड में पीजीटी टीचरों की बम्पर भर्ती हो रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, JSSC ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत कई विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ध्यान दें भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 1 नवम्बर है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं और अप्लाई कर लें.

बता दें की भर्ती के माध्यम से PGT टीचर के कुल 3120 पद भरे जा रहे हैं. जिनमें रेगुलर एवं बैकलॉग दोनों प्रकार के पद शामिल हैं. पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क देना होगा. ध्यान दें कि परीक्षा शुल्क 4 नवंबर पर तक जमा किया जा सकेगा. वहीं फ़ोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है.

वैकेंसी डिटेल
कुल 3120 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाने हैं. जिनमें केमिस्ट्री के 227, जियोग्राफी के 164, हिन्दी के 163, इकोनॉमिक्स के 167, हिस्ट्री के 182, संस्कृत के 169, फिजिक्स के 251, मैथ के 185, कॉमर्स के 200, अंग्रेज़ी के 211 एवं बायोलॉजी के 218 पद शामिल हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस लिंक
https://jssc.onlinereg.in/shantireg22/static_page/docs/Brochure_Regular_PGTTCE_2022.pdf पर जाकर भर्ती संबंधी सभी डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से चेक कर लें.