The भारत 24 उत्तर प्रदेश माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशाम्बी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रही है. प्रयागराज में अतीक के बेटे असद की बॉडी को सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है. पुलिस को आशंका थी कि बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शाइस्ता परवीन पहुंच सकती है. इसी के मद्देनजर कौशांबी-प्रयागराज बॉर्डर पर कौशांबी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है. कौशांबी बॉर्डर पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. दूसरी तरफ बेटे असद की मौत के बाद से अतीक गमगीन है और पूछताछ के दौरान अपनी शाइस्ता परवीन को लेकर उसने बड़ा खुलासा कर दिया है.
गिड़गिड़ाने को मजबूर हुआ अतीक अहमद
बता दें कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का शव परिजन प्रयागराज लेकर पहुंचे. जहां प्रयागराज के कसारी मसारी में स्थित कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं, अतीक अहमद और अशरफ को बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद धूमनमंज थाने में अतीक गिड़गिड़ाया की आखिरी बार असद को कम से कम टीवी या मोबाइल पर ही दिखा दो.
गमगीन अतीक ने खोल दिया ये राज
इससे पहले माफिया अतीक अहमद ने पूछताछ में बताया कि शाइस्ता से सारे लड़कों के बीच तालमेल रखने, हथियार देने और हत्या के बाद वापस हथियार हिफाजत से रखने के बारे में बात हुई थी. उसने ही शाइस्ता को बताया था कि हथियार कहां से मिलेंगे, हत्या के बाद लड़के हथियार कहां रखेंगे, कत्ल के दौरान पैसों की व्यवस्था कहां से होगी.
उमेश हत्याकांड पर सनसनीखेज खुलासा
पूछताछ के दौरान उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने शाइस्ता परवीन को 80 लाख रुपये दिए थे. अतीक के चकिया स्थित दफ्तर से 21 मार्च को जो 73 लाख रुपये बरामद हुए, यह उसी रकम का हिस्सा है.