Home छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे – 53 में लहराते हुए ट्रक को हाईवे पेट्रोलिंग 03...

नेशनल हाईवे – 53 में लहराते हुए ट्रक को हाईवे पेट्रोलिंग 03 द्वारा चरोदा के पास रोका गया।




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ट्क में तीन लोग सवार थे जिसमें चालक का ब्रेथएलेनाईजर से चेक किये जाने पर 318 MG शराब का सेवन करना पाया गया।

हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के तत्परता से एक गंभीर सड़क दुर्घटना की संभावना को समय रहते रोका गया। अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रकरण न्यायालय भेजा जावेगा साथ ही लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस वर्ष में शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले कुल-207चालक के विरूद्ध कार्यवाही कर 20,70,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 पुलिस अधीक्षक दुर्ग,  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं *उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात),  सतीष ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग को हाईवे में चलने वाले भारी वाहनो तथा अन्य वाहनों को लगातार पेट्रोलिंग कर शराब सेवन कर वाहन चलाले वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी दौरान आज दिनांक को 24 अगस्त को नेशल हाईवे 53 में दोहपर करीबन 15.03 बजे चरोदा के पास रायपुर से दुर्ग मार्ग में एक ट्रक क्रं *एम.एच. 36 एफ 2545* लहराते हुए आते देखकर हाईवे पेट्रोलिंग 03 के कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रक को सतर्कतापूर्वक रूकवा कर ट्रक चालक का ब्रेथएनेलाईजर मशीन के चेक किये जाने पर 318 एमजी शराब का सेवन करना पाया गया जिस पर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जावेगा साथ ही लायसेंस निलंबन की कार्यवाही किया जायेगा ट्रक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया। यातायात पुलिस इस वर्ष 2023 में शराब सेवन कर वालन चालन करने वाले कुल-207 चालक के विरूद्ध कार्यवाही .20,70,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।