मुंगेली । जोगी के 10 कदम गरीबी खत्म करेंगे मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है न भाजपा से है, मेरी लड़ाई गरीबी से है। मुंगेली क्षेत्र के ग्राम पंचायत झूलना व करही , सोनकर सिटी से जनता जोगी कांग्रेस द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्र.27 से उम्मीदवार डॉ. सरिता भारद्वाज ने जनसंपर्क किया जिसमें सैकड़ो लोगों की तादाद में जनता पहुंचे और जनता जोगी कांग्रेस का नारा लगाते हुए गली मोहल्ला में घूम और महिलाओं का भी है बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है एवं महिलाओं द्वारा भी जनता कांग्रेस का नारा लगाया गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अगर सत्ता में आती है और उन्होंने जो वादा किया है उनके बारे में बताया गया अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख | बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रु आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 धान का समर्थन मूल्य 4000 रू प्रति क्विंटल प्रति वर्ष प्रति एकड़ 10 हजार रू सहायता । बिजली फ्री। 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्ट। कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम “जोगी आवास”। अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण सरकारी, निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण। सालाना 1 करोड़ रु से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट। गिरौदपुरी, सोनाखान, राजिम और शिवरीनारायण धाम का 5000 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय विकास। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैशलेस मुफ्त इलाज । छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा हेतु 100% अनुदान। दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी। गरीबी को हराना है, जोगी सरकार बनाना है