रतनपुर– भाजपा के दमदार व कद्दावर नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का धुंआधार जनसम्पर्क कोटा विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है,उनकी शानदार जीत के लिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हिना सिंह अपने साथ महिला मोर्चा और युवा मोर्चा मंडल के सदस्यों के साथ घर घर पहुंचकर प्रचार प्रसार कर रही है,
आज बेलगहना कुरदर पहुंच कर उनकी टीम ने आमजनों से मिलकर केंद्र सरकार के8 महतारी वंदन योजना के8 जानकारी दी,, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैगा जनजाति के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र और पट्टा बनाने कांग्रेस के शासन मे पैसों कि मांग कि शिकायत हिना सिंह जूदेव से करते हुए कहा कि हम इस भ्रष्टाचार कि सरकार को हटाना चाहते है इन्होंने इस पांच साल मे हमें खाने के चावल तक के लिए तरसाया है हम तेंदु पत्ता संग्राहकों को चरण पादुका तक नहीं मिली इसलिएअब हमको कमल फूल छाप में वोट देकर ईमानदार सरकार बनाना है।
आमसभा में भारी संख्या मे ग्रामीणों ने उपस्थित होकर भीड़ ने “प्रबल प्रताप सिंह कि विजयी हो °केजमकर नारे लगाए। महिला समूह कि महिलाओ से व पूर्व महिला सरपंच कुरदर से मुलाक़ात कर हिना प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कि सरकार बनने पर छुइहा, परसापानी, उमरिया सरगोड़ को पक्की सड़क बनाने सहित तमाम आवश्यक सुविधा दिलाने कि बात कही।