Home कोटा दस कदम समस्या खतम के तर्ज पर चुनाव लड़ रही है छजका(डॉ...

दस कदम समस्या खतम के तर्ज पर चुनाव लड़ रही है छजका(डॉ रेणु जोगी का धुंआधार प्रचार जारी)




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


रतनपुर– कोटा विधानसभा क्ष्रेत्र से छजकाँ प्रत्याशी डॉ रेणु जोगी का धुंआधार प्रचार प्रसार इन दिनों भारी चर्चा में है,अस्वस्थ होने के बाद भी क्षेत्र की जनता की पहली पसंद के रूप में क्षेत्रीय विधायक रही डॉ जोगी को क्षेत्र की जनता हाथों हाथ ले रही है,दस कदम क्षेत्र की समस्या खत्म के तर्ज पर चुनाव लड़ रही है छजका,
गौरतलब है कि चुनावी घोषणाओं व पिटारों के साथ जोगी कांग्रेस प्रत्याशी कोटा विधामसभा क्षेत्र में लगातार मतदाताओं से सम्पर्क कर रही है,आने वाले 17 नवम्बर को कोटा क्षेत्र में पुनः हल चलाता किसान छाप में मुहर लगाने को कोटा क्षेत्र की जनता बेताब नजर आ रही है,इसी तारतम्य में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे स्व,अजित जोगी की धर्मपत्नी डॉ रेणु जोगी कोटा विधामसभा क्षेत्र के ग्राम कोसकट्टी,जमुनाहीपारा,मनपहरी, तेंदुआ,खपराखोल
सहित आसपास के अन्य ग्राम पंचायतों में तूफानी दौरा कर रही है,कोटा विधानसभा क्ष्रेत्र की जनता इस चुनाव में फिर एक बार ममतामयी डॉ रेणु जोगी को पुनः चुनने का मन बना चुकी है, बीते दिनों हुए ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें भ्रस्ट व जुआ खेलाने वाली सरकार नही चाहिए,क्षेत्र व जनता के हितों को साथ लेकर चलने वाला जोगी परिवार ही उनकी पहली व आखरी पसंद है, इस अवसर पर छजका के तमाम पदाधिकारी सहित ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही,