Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ को सामाजिक आर्थिक रूप से समृध्द कर सके एैसी सरकार चुनेगे,...

छत्तीसगढ को सामाजिक आर्थिक रूप से समृध्द कर सके एैसी सरकार चुनेगे, कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर व बेलगहना मतदाताओ ने बताइ अपनी राय




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कोटा -प्रदेश मे चुनावो का दौर अब अपनी अँतिम पडाव की ओर जा रही है आज प्रदेश मे मतदाता अपने मतदान केन्द्रो मे पहुंचकर अपना मत दे रहे है वही छत्तीसगढ को समृध्द व सशक्त बनाने का राय(सलाह) भी राजनीतिक दलो को मतदाताओ की ओर मिल रहा है कोटा व रतनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ का कहना है की छत्तीसगढ मे किसी भी पार्टी की सरकार हो उसमे छत्तीसगढीया वाद दिखना चाहिए छत्तीसगढ की संस्कृति सभ्यता की जीवंतता जिस पार्टी मे रहेगी वो पार्टी ही छत्तीसगढ पर राज तर सकती है इसके साथ ही छत्तीसगढ प्रदेश का बडा वर्ग किसानो के रूप मे खेतो मे दिन रात कार्य करता रहता है इस वजह से छत्तीसगढ मे जिस किसी भी पार्टी की सरकार हो उसे किसान हितैषी होना ही पडेगा समृध्द शाली छत्तीसगढ राज्य की परिकल्पना ही किसानो युवाओ व महिलाओ के हितो को संयुक्त रूप से एक साथ लागू करने पर ही किया जा सकता है छत्तीसगढ की मतदाता अब जागरूक मतदाता के रूप मे सामने आ रही है जिसको वादो की फेहरिस्त पकडाकर वोट नही डलवा सकते है इसलिए धरातल पर विकास की गंगा विजेता प्रत्याशी व पार्टी को बहाना पडेगा