Home छत्तीसगढ़ व्यापार मेला के पांचवें दिन दोपहर चित्रकला (सीनियर एवं जूनियर )प्रतियोगिता संपन्न

व्यापार मेला के पांचवें दिन दोपहर चित्रकला (सीनियर एवं जूनियर )प्रतियोगिता संपन्न


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली व्यापार मेला के पांचवें दिन दोपहर चित्रकला (सीनियर एवं जूनियर )प्रतियोगिता संपन्न होना है । इस प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है । चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग का विषय रक्तदान है । सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित है जिसमें 28 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है । सीनियर वर्ग के लिए चित्रकला का विषय राम मंदिर दिया गया है । स्वयं 7:00 बजे 3 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के लिए रामायण के पत्रों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न होना है जिसमें लगभग 50 प्रतिभागी अभी तक पंजीकृत है । रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक कला मंच लहर गंगा की शानदार प्रस्तुति होगी । लहर गंगा लोक कला मंच को देखने के लिए शहर व गांव के लोग प्रतीक्षा में हैं । छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है ।


‌ मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन सायं भारतीय महिला प्रधान का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम स्थान दिव्या सिंह, द्वितीय सोनम सोनी एवं पाखी गोस्वामी तृतीय स्थान पर रही । भारतीय महिला परिधान प्रतियोगिता के निर्णय के के लिए मिस छत्तीसगढ़ सौम्या उपाध्याय मैसेज छत्तीसगढ़ प्राची सोनी एवं मिस एशिया शिला साहू निर्णायक के रूप में उपस्थिति रही ।व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, रामकिशोर सिंह, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।