Home छत्तीसगढ़ अवैध प्लाटिंग पर प्रशासनिक कार्यवाही प्रारंभ होते ही बैठको का दौर भी...

अवैध प्लाटिंग पर प्रशासनिक कार्यवाही प्रारंभ होते ही बैठको का दौर भी हुआ शुरू,, उद्योगपति भी अब शामिल अवैध प्लाटिंग में




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

यशवंत जायसवाल8319416217

मुंगेली – लोगो के सपनो से खिलवाड करने वाले जमीन दलालो के कारनामो पर विराम लगाने प्रशासन की पहल पुर्जोर कोशिश बदस्तुर जारी है वही दुसरी तरफ इन जमीन दलालो के हौसले इतने बुलंद नजर आ रहे है कि समय समय पर होने वाली प्रशासनिक कार्यवाही के बावजूद भी इन लोगो के द्वारा लोगो के सपनो से खिलवाड का शिलशिला थम नही रहा है। ज्ञात हो बिते वर्ष के अंतिम महिनों में जहां प्रशासन की मुस्तैदी से लगातार उन जगहो पर कार्यवाही सामने आई थी जिसको लेकर समय समय पर लोगो द्वारा जिला मुख्यालय में ज्ञापनो का दौर जारी था, जिसको देखते हुए कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर राजस्व अमला द्वारा अवैध प्लाटिंगो के बोर्ड को उखड कर उन जगहो पर कालोनाईजो द्वारा मुरूम बिछा कर बनाये गये रोड को काटा गया था , किंतु समय बीतने के साथ साथ उन जगहो पर पुनः उन जमीन बिक्री करने वालो के बोर्ड और राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान काटी गई सडको को पुनः व्यवस्थित कर अपने काम को अंजाम दिया जाने लगा है। लगातार सुर्खियों में रहने वाले प्लाटिंगो में एस एन जी कालेज के रोड, के आस पास का क्षेत्र, लाला कापा सहित ऐसी कई जगह है जो प्रशासन के परेशानियों का सबब बना हुआ है, जिन जगहो पर प्रशासनिक कार्यवाही के बावजूद भी अपने रसुख के दम पर ये कालोनाईजर अपनी कार्यवाही को बेखौफ अंजाम देने में लगे हुए है और लोगो को बडे बडे सपने दिखा कर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड कर रहे है।

विश्व सूत्रों से पता चला है किमुंगेली के कुछ उद्योगपति अवैध प्लाटिंग में लगातार शामिल नजर आ रहे हैं