Home छत्तीसगढ़ अवैध रुप से कबाड व्यवसाय करने वालो पर चकरभाठा पुलिस ने की...

अवैध रुप से कबाड व्यवसाय करने वालो पर चकरभाठा पुलिस ने की कार्यवाही




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


ट्रक मे भरा लोहे का कबाड स्क्रेब 34490 किलो कुल जुमला 23,79600 लाख जिसमे ट्रक कीमत करीबन 10 लाख एवं जप्त कबाड की कीमत 13,79600 लाख रुपये जप्त किया गया
धारा 41(1-4) जा.फौ.379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई

बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भा.पु.से. के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार के मार्गदर्शन मे अवैध कबाड व्यापार पर कार्यवाही हेतु निर्दश दिया गया था परिपालन मे दिनांक 03.04.2024 को रात्रि 10 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9311 मे कबाड सामान जा रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेश सिंह ,थाना प्रभारी चकरभाठा श्री दामोदर मिश्रा, सउनि बी.आर साहू आर. सतपुरन जांगडे के मय पेट्रोलिंग वाहन के रवाना होकर ट्रक को परसदा के पास रुकवाकर पुछताछ करने पर अपना नाम रामबाबू पिता परमाराय उम्र 25 साल निवासी भनपुरी रायपुर को होना बताया तथा ट्रक मे लोहे का टुकडा कबाड होना बताया ट्रक मे लोड कबाड के संबध मे दस्तावेज मांग करने पर नही होना बताने पर मामला चोरी का अंदेशा माल होने से मौके पर ट्रक एवं मय कबाड 34490 किलो जिसमे ट्रक कीमत करीबन 10 लाख जप्त कबाड की कीमती 13,79600 लाख रुपये लाख जुमला 2379600 लाख रुपये को धारा 41(1-4) जा.फौ.379 भादवि मे जप्त कर चालक के विरुद्ध कार्यवाही किया गया