Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही
कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में
दिनांक 03/05/24 एवं 4/5/24को जिला बिलासपुर के वृत्त बिल्हा ,तखतपुर,सीपत और कोटा क्षैत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई|
*1)कायम प्रकरण-11
*2)जप्तसामाग्री- 187.7लीटर कच्ची शराबएवं 4090महुआ लहान *
3)गिरफ्तारआरोपी-09
4)अजमानतीयप्रकरण-10
*1. मायावती धनवार निवासी सोठी थाना सीपत से 30 लीटर महुआ शराबजप्त
*2. तिरीथराम निवासी सोठी थाना सीपत से 8 लीटर शराब जप्त|
3.ललिता गोड निवासी सोठी से 18 लीटर महुआ शराब जप्त|
4.तूल सिँह नेताम थाना रतनपुर से 8 लीटर शराब जप्त|
5.दीपक गुप्ता थाना रतनपुर से 04पाव देशी शराब जप्त|
6.भरतलाल ध्रुव पिता सुमेन्द्र ध्रुव भीमपुरी से 7.5लीटर महुआ शराब जप्त
7.सहराज सिंह पिता परदेशी निवासी मझगवाँ थाना कोटा से 8 लीटर महुआ शराब जप्त |
8.कुन्जीदास पिता कपिलदास निवासी मझगवा थाना कोटा से 7लीटर महुआ शराब जप्त
9.शोकी अधोलिया पिता गुहाराम निवासी चकरभाठा से 8लीटर महुआ शराब जप्त |आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 34(2)59क का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया |
10.नगारडीह में नहर के किनारे लावारिस 45लीटर महुआ शराब एवं 1200किलोग्राम महुआ लहान जब्त
11.लमकना समुदायिकभवन दुर्गा चौरा से अज्ञात 40लीटर महुआ शराब एवं 2890किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया |
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,छबि पटेल आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज,दिनेश ध्रुव मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, आरक्षक़ अनिल पांडे ,राजेश यादव, कहरा,प्रकाश सिंग,जयशंकर कमलेश सिद्धार्थ श्रीवास्तव, प्रभूवन बघेल उपस्थित रहें|