Home छत्तीसगढ़ CG: चोरी की 5 मोटर सायकल सहित आदतन चोर गिरप्तार साथ ही...

CG: चोरी की 5 मोटर सायकल सहित आदतन चोर गिरप्तार साथ ही ATM लूट करने वाला आरोपी मी गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली/ मुंगेली//1. प्रार्थी सतोष कुमार पटेल पिता होरीलाल पटेल निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2024 को इसकी मोसा. क. CG-10-EN-2857 को कोई अक्षात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क. 328/2024 धारा 303 (2) बीएमएस 2. प्रार्थी शशांक पाटकर पित्ता संतोष पाटकर निवासी शंकर वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2024 को इसकी मो.सा. स्लेडर प्रो क. CG-28-8-2559 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क. 3219/2024 धारा 303(2) बीएनएस ३ प्रार्थी रिजवान मौहम्मद पिता स्व. शेख सरफु‌द्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी शंकर वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2024 को इसकी मो.सा. सुपर स्प्लेण्डर क. CG-28-K-9420 को कोई अज्ञात व्यक्ति घोरी कर से गया है कि रिपोर्ट पर अप.क. 330/2024 धारा 303(2) बीएनएस 4. प्रार्थी हरीश चंद पटेल पिता रपि शंकर पटेल निवासी जवाहर वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2024 को इसकी रेंजर सायकल कीमती 8000 रु को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क. 331/2024 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाने से अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध रूप से शिक्षक नगर में घुमते हुये आरोपी शिष्णुमार उर्फ पप्पू बहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी माखममाका मगरपारा चौक बिलासपुर को हिरासत में लिया गया, पूजकाध के दौशन मुंगेली में सभी मोटर सायकल चोरी में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है गया। विस्तार से दूधताल बारने पर तखतपुर, बिलासपुर में चोरी करना बताया तथा साथ ही चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले

आरोपी 1. श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी मिलाई (अमोरा) थाना जरहागांव 2. ईश्वर घृतलहरे उर्फ चकला पिता अनुच्च घृतलहरे उम्र 20 वर्ष सा. आंगनबाडी-02 भिलाई (अगोरा) जिला मुंगेली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। साथ ही उसके पास से चोरी की मोटर सायकल बरामद करने सफलता प्राप्त मिली। नाम आरोपी 1. शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष नियासरी माखनबाठामगरपारा चौक बिलासपुर 2. श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 34 वर्ष निवासी भिलाई (अमोरा) थाना जारहगव जिला मुंगेली3. ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे उम्र 20 वर्ष सा. आगनबाड़ी-02 निलाई (अमोरा) जिला मुंगेली

जप्त सामग्री हीरो होण्डा स्पलेण्डर/ cg-10en2857प्लस हीरो स्प्लेण्डर प्रो CG -28-B2859हीरो सुपर स्प्लेण्डर CG-28K9420हीरो HF डीलक्त CG10-Au-4597हीरो HF डोलक्सCG10AX-7326रेंजर सायकल कीमती 8000

लूट

दिनांक 20.06 2024 को मुंगेली बलानी चौक स्थित ATM में प्राथी सैय्यद उसमान अली पिता 60 निवासी पूड़ी लाईन मुंगेली थाना मुंगेली 2000 रूपये निकाल रहा था. सीरिति उर्फ आर्यन कुम्भकार पिता बलदाऊ कुम्भकार उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्हारपारा मुंगेली थाना मुंगेली ATM में आया और बोला कि मुझे भी जल्दी पैसा निकालना है. और ATM छीन लिया और भागने का प्रयास करने लगा तो प्रार्थी द्वारा मोबाईल से पुलिस को सूचना देने पर पहुंच गई आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, पूछताछ पश्चात् घटना में प्रयुक्त मोटर सायकर, साथ ही लूटा गया ATM, गोबाईल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शङ्गन छूटे, सउनि कमलफूल साहू प्र.आर. 63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार ष प्रार 22 सारेलाल कश्यप प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।