Home खास खबर अटल की दादागिरी नही चलेगी की नारों के साथ हुआ विधायक का...

अटल की दादागिरी नही चलेगी की नारों के साथ हुआ विधायक का पुतला दहन


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर– बीते चुनाव में कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने दादागिरी करके पूरे कोटा विधानसभा क्षेत्र में नाकाबिल लोंगो को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस की लुटिया डूबा दी, चुनाव में हुई किरकिरी हार से बौखलाए कांग्रेस नेताओ ने आज महामाया चौक में अपने विधायक का पुतला दहन कर उनके विरोध में जमकर नारे बाजी की,
उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर महामाया चौक में कांग्रेस के तत्कालिन ब्लाक अध्यक्ष रमेश सुर्य के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया,वही नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला चौक में रखकर “अटल की दादागिरी नही चलेगी, कोटा बचाओ विधायक हटाओ के जमकर नारे लगाते रहे, सम्पन्न निकाय चुनाव सहित जिला व जनपद के भी चुनाव में कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने का पूरा श्रेय कोटा विधायक को देते हुए रमेश सूर्या ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र के निष्ठावान कांग्रेस जनों का घोर अपमान किया है दमदार प्रत्याशियों को टिकिट ना देकर छजकाँ से आये लोंगो को प्रत्याशी बनाकर पार्टी को गर्त में डाल दिया,बीते लोकसभा चुनाव में भी अटल श्रीवास्तव ने देवेंद्र यादव के खिलाफ अपने खासमखास रहे सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़वाकर कांग्रेस को हराने में सहयोग किया था,
महिला कार्यकर्ताओ ने उतारी चप्पल
गुस्साए महिलाओं ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के पुतले को बीच चौक में चप्पल उतारकर पीटा और कांग्रेस बचाओ विधायक हटाओ के जमकर नारे लगाए,
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष रमेश सूर्या, जमुना माथुर,कमल सोंनी,मोहर खान, भान सिंह जगत,रामशरण कौशिक,दिलशाद मिर्जा,इशहाक खान,राजेश यादव,वंश ताम्रकार,जतिन मिश्रा,शैल जायसवाल, आरती योगेश वैष्णव,सुशीला सूर्य,मोंगरा,शिवकुमारी,विजय बढाई, मोंगरा,सहित अनेक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही,