छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 छत्तीसगढ़ नगर पालिका (वार्डो का विस्तार) नियम 1994 अनुसार जिले के नगरीय निकायों में वार्डो के नये सिरे से परिसीमन किया जायेगा। बेमेतरा जिले के एक नगर पालिका बेमेतरा और सात नगर पंचायत- बेरला, साजा, थानखम्हरिया, परपोडी, देवकर, नवागढ़ और नगर पंचायत मारो के वार्डो का नये सिरे से परिसीमन किया जाएगा। कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा वार्डो के परिसीमन के लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बेमेतरा नगर पालिका के वार्डो के परिसीमन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एन.कश्यप और साजा नगर पंचायत में वार्डो की परिसीमन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमाशंकर साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा नगर पंचायत बेरला के वार्डो की परिसीमन के लिए नायब तहसीलदार श्री अजय कुमार चन्द्रवंशी, थानखम्हरिया नगर पंचायत के वार्डो की परिसीमन के लिए तहसीलदार श्रीमती उमा राज, परपोड़ी नगर पंचायत वार्डो की परिसीमन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री प्रफुल्ल रजक, नगर पंचायत वार्डो की परिसीमन के लिए तहसीलदार श्री भूपेन्द्र गावड़े, नगर पंचायत देवकर वार्डो की परिसीमन के लिए नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर चन्द्राकर ओर नगर पंचायत मारो के वार्डो की परिसीमन के लिए नायब तहसीलदार श्री रविशंकर कुर्रे की ड्युटी लगाई गई। कलेक्टर ने उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वार्डो की परिसीमन की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है। उक्त आशय के आदेश कलेक्टोरेट कार्यालय से जारी कर दी गई है।