Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राजधानी पुलिस ने की बीएसयूपी कॉलोनियों में आकस्मिक चेकिंग, 45...

छत्तीसगढ़ : राजधानी पुलिस ने की बीएसयूपी कॉलोनियों में आकस्मिक चेकिंग, 45 संदिग्ध से पूछताछ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अभियान चलाते हुए राजेन्द्र नगर और पुरानी बस्ती की बीएसयूपी कॉलोनी में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इसमें पुलिस टीम ने 45 संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई है। पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख एच. के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती कृष्ण कुमार पटेल नेतृत्व में थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों आउटर में स्थित बीएसयूपी काॅलोनियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 120 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों सम्मिलित थे।

पुलिस टीम ने बीएसयूपी कॉलोनी राजेन्द्र नगर एवं बीएसयूपी काॅलोनी पुरानी बस्ती में रेड की कार्यवाही कर 45 से अधिक संदिग्धों को तस्दीक के लिए थाना राजेन्द्र नगर एवं पुरानी बस्ती लाया। रेड की कार्यवाही में निगरानीशुदा बदमाश, गुंडा बदमाश, चाकूबाज एवं स्थाई वारंटी भी दबोचे गए। लोकसभा चुनाव एवं संदिग्ध लोगों की पहचान के मद्देनजर यह रेड की कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान मिले संदिग्ध व्यक्तियों का थाना में डाटा तैयार किया जा रहा है। किरायेदारों की सूचना थाने में नहीं देने वाले मकान मालिकों पर भी कार्यवाही की जा रही है। संदिग्धों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक एवं बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की जा रही है।