Home देश तलाक देकर दुनिया की तीसरी सबसे अमीर औरत बनीं मैकेंजी बेजोस, पढ़िए...

तलाक देकर दुनिया की तीसरी सबसे अमीर औरत बनीं मैकेंजी बेजोस, पढ़िए उनकी लव स्टोरी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ये हैं मैकेंजी बेजोस. साथ में हैं अमेजन के मालिक जैफ बेजोस. दोनों का शादी के 25 सालों बाद तलाक हो गया है. इस तलाक के बाद जैफ बेजोस की संपत्ति का एक चौथाई हिस्सा मैकेंजी बेजोस को देना होगा. इसके तहत जैफ अपनी पत्नी को 35 बिलियन यूएस डॉलर देंगे. भारतीय रुपये मापें तो यह आकड़ा 24 खरब से ज्यादा रुपये होते हैं. इस पैसे से वो दुनिया की सबसे धनी महिलाओं की सूची में शुमार हो जाएंगी. मैकेंजी फिलहाल 48 साल की हैं. माना जाता है कि अमेजन के विशाल अंपायर के पीछे जेफ की पत्नी मैकेंजी की भी काफी भूमिका रही है. शुरुआती सालों में ना केवल उन्होंने जैफ के साथ अमेजन की प्लानिंग और मार्केटिंग की योजना बनाने में साथ दिया बल्कि हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं.

 मैंकेंजी और जैफ की पहली मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी. उस मुलाकात में जैफ उनका इंटरव्यू ले रहे थे और वो एक रिसर्चर के तौर पर नौकरी के लिए उनके सवालों का जवाब दे रही थीं. तब न्यूयॉर्क की एक फंड कंपनी डीई शॉ में जैफ वाइस प्रेसीडेंट थे. जब उन्हें नौकरी मिल गई तो उनके बैठने की जगह जैफ के केबिन के बगल में ही थी. उनका कहना है कि जैफ जितने जोरदार तरीके से हंसते थे, वो आवाज उन्हें भा गई. जल्दी ही दोनों ने लंच में साथ जाना शुरू कर दिया. तीन महीने बाद ही दोनों ने सगाई कर ली और इसके तीन महीने बाद शादी. विवाह 1993 में हुआ. तब जैफ 29 के थे और मैकेंजी 23 की.

मैंकेंजी और जैफ की पहली मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी. उस मुलाकात में जैफ उनका इंटरव्यू ले रहे थे और वो एक रिसर्चर के तौर पर नौकरी के लिए उनके सवालों का जवाब दे रही थीं. तब न्यूयॉर्क की एक फंड कंपनी डीई शॉ में जैफ वाइस प्रेसीडेंट थे. जब उन्हें नौकरी मिल गई तो उनके बैठने की जगह जैफ के केबिन के बगल में ही थी. उनका कहना है कि जैफ जितने जोरदार तरीके से हंसते थे, वो आवाज उन्हें भा गई. जल्दी ही दोनों ने लंच में साथ जाना शुरू कर दिया. तीन महीने बाद ही दोनों ने सगाई कर ली और इसके तीन महीने बाद शादी. विवाह 1993 में हुआ. तब जैफ 29 के थे और मैकेंजी 23 की.

 शादी के एक साल बाद ही जैफ ने अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी और मैकेंजी को बताया कि वो अमेजन डॉट कॉम के नाम से ईशॉपिंग कंपनी शुरू करना चाहते हैं. मैकेंजी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा. फिर दोनों अपने नए वैंचर का प्लान बनाने के लिए पूरे देश में घूमते रहे. जब अमेजन कंपनी की शुरुआत हुई तो मैकेंजी भी इसमें जैफ का हाथ बंटाने लगीं. धीरे धीरे अमेजन बड़ी होती गई. लेकिन इन सारे बरसों में लोग जैफ और मैकेंजी के कपल को एक मिसाल की तरह देखते थे.

शादी के एक साल बाद ही जैफ ने अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी और मैकेंजी को बताया कि वो अमेजन डॉट कॉम के नाम से ईशॉपिंग कंपनी शुरू करना चाहते हैं. मैकेंजी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा. फिर दोनों अपने नए वैंचर का प्लान बनाने के लिए पूरे देश में घूमते रहे. जब अमेजन कंपनी की शुरुआत हुई तो मैकेंजी भी इसमें जैफ का हाथ बंटाने लगीं. धीरे धीरे अमेजन बड़ी होती गई. लेकिन इन सारे बरसों में लोग जैफ और मैकेंजी के कपल को एक मिसाल की तरह देखते थे.

 मैकेंजी का जन्म अमेरिका के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. मां घर संभालती थीं और पिता फाइनेंशियल प्लानर थे. उन्होंने अंग्रेजी में अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन किया. हाल के सालों में उन्होंने दो नॉवेल लिखकर एक लेखिका के तौर पर नाम कमाया है. यूनिवर्सिटी के दिनों में उनकी क्रिएटिव राइटिंग टीचर और नोबल पुरस्कार अवार्ड टॉनी मॉरिसन कहती हैं कि वो उनकी बेस्ट स्टूडेंट थीं. इन दिनों मैकेंजी बाइस्टैंडर नाम से एक संस्था चलाती हैं, जिसमें वो एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

मैकेंजी का जन्म अमेरिका के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. मां घर संभालती थीं और पिता फाइनेंशियल प्लानर थे. उन्होंने अंग्रेजी में अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन किया. हाल के सालों में उन्होंने दो नॉवेल लिखकर एक लेखिका के तौर पर नाम कमाया है. यूनिवर्सिटी के दिनों में उनकी क्रिएटिव राइटिंग टीचर और नोबल पुरस्कार अवार्ड टॉनी मॉरिसन कहती हैं कि वो उनकी बेस्ट स्टूडेंट थीं. इन दिनों मैकेंजी बाइस्टैंडर नाम से एक संस्था चलाती हैं, जिसमें वो एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

 ये उन दिनों की तस्वीर है, जब दोनों ने शादी करने के बाद अमेजन को शुरू किया था. जैफ हमेशा से मीडिया में अपनी पत्नी को स्मार्ट, रिसोर्सफुल, ब्रेनी और हॉट बताते रहे हैं. वो कहते हैं कि मेरी बीवी इतनी स्मार्ट है कि कई बार मैं उसको देखता ही रह जाता हूं. वैसे मैकेंजी की पसंदीदा पोशाक जींस और टीशर्ट है, जिसमें वो ज्यादातर नजर आती हैं.

ये उन दिनों की तस्वीर है, जब दोनों ने शादी करने के बाद अमेजन को शुरू किया था. जैफ हमेशा से मीडिया में अपनी पत्नी को स्मार्ट, रिसोर्सफुल, ब्रेनी और हॉट बताते रहे हैं. वो कहते हैं कि मेरी बीवी इतनी स्मार्ट है कि कई बार मैं उसको देखता ही रह जाता हूं. वैसे मैकेंजी की पसंदीदा पोशाक जींस और टीशर्ट है, जिसमें वो ज्यादातर नजर आती हैं.

 मैकेंजी और जैफ के चार बच्चे हैं. ट्विटर पर तलाक के बारे में उन्होंने लिखा है कि वो अलग हो रहे हैं लेकिन परिवार के रूप में बने रहेंगे. ब्लूमबर्ग का कहना है कि दुनिया के सबसे धनी शख्स जैफ बेजोस की संपत्ति को फिलहाल 137 बिलियन डॉलर आंका गया है. तलाक के बाद अगर दोनों का अलगाव हुआ तो दोनों में रकम आधी बंटेगी. इस हिसाब से मैकेंजी 69 बिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन बन जाएंगी. यानि तब वो दुनिया की सबसे धनी महिला होंगी. फिलहाल दुनिया की सबसे धनी महिला लॉरेल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मालिक फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं. उनके पास 45.6 बिलियन डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति है.

मैकेंजी और जैफ के चार बच्चे हैं. ट्विटर पर तलाक के बारे में उन्होंने लिखा है कि वो अलग हो रहे हैं लेकिन परिवार के रूप में बने रहेंगे. ब्लूमबर्ग का कहना है कि दुनिया के सबसे धनी शख्स जैफ बेजोस की संपत्ति को फिलहाल 137 बिलियन डॉलर आंका गया है. तलाक के बाद अगर दोनों का अलगाव हुआ तो दोनों में रकम आधी बंटेगी. इस हिसाब से मैकेंजी 69 बिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन बन जाएंगी. यानि तब वो दुनिया की सबसे धनी महिला होंगी. फिलहाल दुनिया की सबसे धनी महिला लॉरेल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मालिक फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं. उनके पास 45.6 बिलियन डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति है.