Home छत्तीसगढ़ रायपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एनएचएमएमआई हॉस्पिटल ने दिया हेल्थ फॉर...

रायपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एनएचएमएमआई हॉस्पिटल ने दिया हेल्थ फॉर ऑल का संदेश




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां भी उपस्थित रहीं। एनएचएमएमआई हॉस्पिटल के फैसलिटी डायरेक्टर विनीत सोनी ने बताया कि रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस है, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से प्रतिवर्ष विश्व भर में अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है।

इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज है, जिसका मतलब है हर किसी के लिए हेल्थ कवरेज जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर में हेल्थ इंश्योरेंस मेला भी लगाया गया है, जिसमें विभिन्न कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस वाले उपलब्ध है। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को हेल्थ इंश्योरेंस से संबंधित सवालों एवं दुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। आज के डेट में हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, क्योंकि इलाज महंगा हो गया है। वहीं हेल्थ इंश्योरेंस से बहुत लाभ मिलता है। डायरेक्टर विनीत सोनी ने कहा कि मेरे हिसाब से हर आदमी को इंश्योरेंस लेना चाहिए। यह शिविर का दूसरा वर्ष है। पिछले साल करीब 1 हजार लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया था। वहीं आज इस शिविर में दोपहर तक करीब 500 लोग लाभ उठा चुके है और देर शाम तक करीब 1 हजार की संख्या में लोगों की आने की संभावना है।