Home छत्तीसगढ़ महामाया मन्दिर के भागवत मंच में उपनयन संस्कार आज 260 से अधिक...

महामाया मन्दिर के भागवत मंच में उपनयन संस्कार आज 260 से अधिक बटुक होंगे शामिल, मन्दिर ट्र्स्ट का निःशुल्क आयोजन


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर– माँ महामाया मन्दिर पब्लिक ट्र्स्ट द्वारा आयोजित उपनयन संस्कार आज दो मई को मन्दिर प्रांगण स्थित भागवत मंच में होगा,उक्त कार्यक्रम की तैयारियां मन्दिर ट्र्स्ट प्रबंधन द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है,
उपरोक्त आयोजन के सम्बंध में ट्र्स्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष  लगभग 260 बटुकों का उपनयन संस्कार महामाया मन्दिर के भागवत मंच पर होना है,उपनयन संस्कार में शामिल होने वालों का आवेदन ट्र्स्ट में जमा हो रहा है, मन्दिर ट्र्स्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा ने बताया कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क ही रहेगा,साथ ही आयोजन में शामिल बटुकों को मन्दिर ट्र्स्ट प्रबंधन द्वारा कुर्ता,पैजामा, दुपट्टा,टोपी,सहित उपनयन संस्कार में लगने वाली सभी आवश्यक सामाग्री भी प्रदान की जाएगी,
निभाई जाएंगी ये रस्में
उपनयन संस्कार मतलब बरुआ संस्कार में शामिल होने वाले बटुकों को क्रमशः ये सभी रस्मे आचार्य के मार्गदर्शन व देखरेख में निभाना है जिनमे तैल हरदी, चीकट,हल्दीयाही,मुंडन,अस्ट ब्राम्हण भोजन
,यग्योपवित संस्कार,गायत्री दीक्षा, भिक्षा , वेद पाठ,
काशी यात्रा(शिव दर्शन) शामिल है,
बरहहाल महामाया मन्दिर ट्र्स्ट उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है,क्योकि उपनयन संस्कार में शामिल होने आए सैकड़ों बटुकों के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल रहेंगे,जिन्हें बिना कोई परेशानी के मन्दिर दर्शन व पूजन कराने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी,