Home समाचार IT छापे में नोटों के साथ जो पकड़ा गया वो बीजेपी का...

IT छापे में नोटों के साथ जो पकड़ा गया वो बीजेपी का आदमी : सीएम कमलनाथ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आयकर विभाग द्वारा डाले गए छापों पर खुलकर बात की है. उन्होंने दावा किया है कि छापे के दौरान नोटों के साथ जो पकड़ा गया है, वो बीजेपी का आदमी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर और बदनाम करने की साजिश रच रही है.

छिंदवाड़ा में बेटे नकुलनाथ के साथ खुद के लिए विधानसभा उपचुनाव का नामांकन भरने पहुंचे कमलनाथ ने बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी मेरे खिलाफ साज़िश कर रही हैं. जो व्यक्ति आईटी के छापे में नोटों के साथ पकड़ा गया, वो भाजपाई है. कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एमपी की सरकार को अस्थिर और बदनाम करने की साजिश कर रही है.

बता दें कि दिल्ली की आयकर टीम द्वारा मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के करीब 50 ठिकानों पर की गई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है. कार्रवाई में 281 करोड़ रुपये के बेहिसाबी कैश रैकेट का पता चला है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने बताया कि राजनीति, व्यापार और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के जरिए यह रकम इकट्ठा की गई थी.

इस छापे में भोपाल में भी कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान अश्विनी शर्मा नाम के आदमी के यहां भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि अश्विनी ने मीडिया के सामने आयकर टीम से कहा कि वो बीजेपी का आदमी है. Toggle panel: Post settings