Home छत्तीसगढ़ कोर्ट के आदेश के बाद रेखा नायर पहुँची ईओडब्ल्यू के दफ्तर

कोर्ट के आदेश के बाद रेखा नायर पहुँची ईओडब्ल्यू के दफ्तर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। फोन टेपिंग एवं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में  निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंची। रेखा नायर ने बयान दर्ज कराने के बाद कहा कि ईओडब्ल्यू के द्वारा झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जबरिया व झूठा आरोप लगाकर मुझे फंसाया जा रहा है। मैं किसी भी फोन टेपिंग मामले को नही जानती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि ईओडब्ल्यू क्राइमब्रांच की तरह काम कर रही है नार्मल काम नही कर रही है।

धड़ पकड़ कार्रवाई कर रही थी, मेरी जान पहचान वालो के साथ मारपीट कर रही है ऐसे में मैं कैसे आती। वही ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि जो अपराध दर्ज रेखा नायर के खिलाफ हुआ था उस पर हम विवेचना कर रहे हैं। विवेचना को हम आगे बढ़ाएंगे। कोर्ट के आदेश के बाद आज रेखा नायर उपस्थित हुईं है। इनकी अनुपस्थिति में मामला काफी दिनों से लंबित था। इस विवेचना को आगे बढाया जाएगा। न्यायालय से सर्च वारंट लिया गया था। उसके आधार पर रेखा नायर के घर को सील किया गया था। अब आगे विवेचना जारी रहेगी।