Home समाचार राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर उठे सवालों का कांग्रेस ने दिया...

राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर उठे सवालों का कांग्रेस ने दिया करारा जवाब




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर उठे सवालों का कांग्रेस ने अनेक दस्तावेज प्रस्तुत कर करारा जवाब दिया है। राहुल गांधी को नागरिकता वाले मसले पर गृह मंत्रालय की तरफ से मिले नोटिस के बाद कांग्रेस ने इससे जुड़े कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल एक ब्रिटिश कंपनी के डायरेक्टर थे और उससे जुड़े दस्तावेजों में उन्होंने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है। कांग्रेस ने इसी कंपनी के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया है। स्वामी का दावा है कि साल 2003 में ब्रिटेन में बैकऑप्स नाम की एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस कंपनी के डायरेक्टर राहुल गांधी थे और इसका रजिस्टर्ड पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशर था। इसी कंपनी ने साल 2006 में जो रिटर्न फाइल किया है उसमें राहुल ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। कंपनी बंद करने के लिए जो एप्लीकेशन दी गई थी उसमें भी राहुल ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। गृह मंत्रालय ने इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है।  कांग्रेस ने इसी कंपनी बैकऑप्स के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ दस्तावेज जारी किए हैं। इस दस्तावेज के मुताबिक राहुल इस कंपनी के डायरेक्टर्स में जरूर शामिल थे, लेकिन उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक ही बताया था। दस्तावेज में भी राहुल की नागरिकता वाले कॉलम के आगे भारतीय ही लिखा हुआ है।

बता दें कि खुद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सितंबर, 2013 में यह दावा किया था कि राहुल गांधी इटैलियन नागरिक हैं। बीजेपी जॉइन करने के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वह एक इटैलियन नागरिक हैं। राहुल गांधी को नोटिस देने के मामले से जुड़े एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब एक सांसद किसी मसले पर मिनिस्ट्री को चि_ी लिखता है या सवाल करता है तो ऐसे में उसका संधान करना पड़ता है। ये कोई गंभीर बात नहीं है एक सामान्य प्रक्रिया है।