Home छत्तीसगढ़ जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची रायपुर पुलिस, मुश्किल में पड़...

जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची रायपुर पुलिस, मुश्किल में पड़ सकते हैं डॉ. पुनीत गुप्ता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ताकी मुश्कीलें बढ़ सकती है. रायपुर पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में डॉ. पुनीत गुप्ता की जमानत खारिज करने के लिए एक याचिका लगाई है. पुलिस की इस याचिका मंगलवार को सुनवाई होने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने और जांच में सहयोग नहीं करने का पुलिस ने कोर्ट में हवाला दिया है. माना जा रहा है कि अब डॉ. पुनीत गुप्ता पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. मालूम हो कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का आरोप है. रायपुर के डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रहते फर्जीवाड़ा करने का आरोप पुनीत गुप्ता पर लगा है.

बता दें कि सोमवार को पुलिस के सामने डॉ. पुनीत गुप्ता पेश हुए थे. डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप अस्पताल के पूर्व अधीक्षक ने डॉ. पुनीत गुप्ता पर लगा है. वर्तमान अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने मामले की विभागीय जांच कराने के बाद इस मामले में 15 मार्च को गोल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने 2 बार पहले पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी किया, लेकिन वह थाने में उपस्थित नहीं हुए थे. इसी बीच पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से 25 अप्रैल को राहत मिल गई थी.

गोल बाजार पुलिस ने फिर 2 बार डॉ. पुनीत गुप्ता को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था. 1 मई को ही पुलिस ने पुनीत गुप्ता को 8 मई से पहले उपस्थित होने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुनीत गुप्ता 2 दिन पहले ही सोमवार को गोल बाजार थाने पहुंच गए. थाने में पुनीत गुप्ता के साथ ही उनके पिता डॉ. जीबी गुप्ता और वकीलों की टीम पहुंची थी. डॉ. पुनीत गुप्ता से जांच टीम के हेड नसर सिद्दीकी ने 3 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है.