Home समाचार ऑटोमेटिव सेक्टर तथा कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा...

ऑटोमेटिव सेक्टर तथा कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने किये गए एम.ओ.यू. : उद्योग मंत्री श्री लखमा उच्चाधिकारियों के साथ कनाडा प्रवास पर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के नेतृत्व में कनाडा प्रवास के दूसरे दिन ऑटोमोटिव सेक्टर तथा कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में छतीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किये गए हैं। विंडसर एसेक्स चौम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैनेडियन एसोसिएशन ऑफ मोल्ड मेकर्स तथा राज्य शासन के मध्य दो स्ट्रेटजिक एमओयू किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन उपस्थित थे।
     उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा कनाडा में भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने ऑटो पार्ट्स के एक्सपोर्टर श्री हिमप्रीत सिंह, इंजीनियरिंग वस्तुओं के उत्पादक श्री रजत हांडा, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉउंसिल भारत सरकार के सीनियर डायरेक्टर श्री दीपक ठाकुर से राज्य मे मूल्य संवर्धित उत्पादों के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
    मुख्य सचिव श्री सुनील कुजुर ने इस अवसर पर उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन द्वारा छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा राज्य में प्रमुख रूप से ऑटो कंपोनेंट में निवेश हेतु विंडसर के उद्योगपतियों से चर्चा की गई।