Home समाचार चेन्नई में पानी की किल्लत से बदली स्कूलों की टाइमिंग

चेन्नई में पानी की किल्लत से बदली स्कूलों की टाइमिंग




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी की किल्लत का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ने लगा है. वहां जल संकट इतना गहरा गया है कि अब स्कूल भी अपनी टाइमिंग बदलने लगे हैं. चेन्नई के चार स्कूलों ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है.

शहर के क्रॉम्पेट के एक निजी स्कूल विवेकानंद विद्यालय ने बुधवार को स्कूल के संचालन का समय बदल दिया. स्कूल का संचालन अब सुबह 8 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा. विद्यालय ने इसकी जानकारी अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से दी. विवेकानंद विद्यालय के बाद शहर के तीन अन्य स्कूलों ने भी समय-सारणी में बदलाव किया है.

गौरतलब है कि चेन्नई शहर में जल संकट गहरा गया है. हालत यह हो गई है कि पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति में 40 फीसदी की कटौती करनी पड़ी है. टैंकरों द्वारा पानी का वितरण टोकन के माध्यम से किया जा रहा है. मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस समस्या के संबंध में जवाब मांगा है.

जलाशय सूख जाने के कारण टैंकर से हर दूसरे दिन में पानी सप्लाई की जा रही है. ऐसे में लोगों को थोड़ा ही पानी मिल रहा है. वहीं, पानी के लिए लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए नगर निगम ने टोकन सिस्टम चालू कर दिया.

इससे शहर के होटल, मॉल और अन्य उपक्रमों पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ ही रहा है, कई स्थानों से हिंसक झड़पों की खबरें भी आई हैं. इस बार बेहद कम बारिश हुई है. इस वजह से शहर में सूखे जैसे हालात है.