Home जानिए यहाँ बिन पेट्रोल-डीजल चलती है गाड़ी, भारत की सबसे खतरनाक पहाड़ी :...

यहाँ बिन पेट्रोल-डीजल चलती है गाड़ी, भारत की सबसे खतरनाक पहाड़ी : ग्रैविटी हिल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लदाख के लेह की रहस्यमयी पहाड़ी के बारे में. यह पहाड़ी किसी जादू से कम नहीं है और वैज्ञानिकों का ऐसामानना है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय शक्ति है, जो कि गाड़ियों को करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी ओर खींचती है. अतः इसीलिए इसे ‘मैग्नेटिक हिल’ भी कहा जाता है.

इस मैग्नेटिक हिल को ‘ग्रैविटी हिल’ के नाम से भी खूब जाना जाता है और माना जाता है कि इस पहाड़ी पर गुरुत्वाकर्षण का नियम भी पूरी तरह से फेल हो जाता है और गुरुत्वाकर्षण के नियम कि माने तो अगर हम किसी वस्तु को ढलान पर छोड़ दें तो वह नीचे की तरफ लुढ़केगी, लेकिन चुंबकीय पहाड़ी पर ऐसा नही देखने को मिलता है. यहां हम किसी कार को अगर गियर में डालकर छोड़ दें तो कार ढलान पर नीचे की ओर न जाकर ऊपर की ओर चढ़ने लगेगी.

बता दें कि यहां पर किसी तरल पदार्थ को भी बहाने पर वह नीचे की तरफ न जाकर ऊपर की तरफ ही जाएगा. साथ ही इस पर वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि गुरुद्वारा पठार साहिब के पास स्थित पहाड़ी में गजब की चुंबकीय शक्ति है और इस पहाड़ी की चुंबकीय शक्ति से आसमान में उड़ने वाले जहाज भी नहीं बचते हैं. जानकारी की माने तो पहाड़ी के ऊपर से उड़ान भर चुके कई पायलटों ने यह दावा है कि यहां उड़ान भरते समय हवाई जहाज में कई झटके महसूस होते हैं और हवाई जहाज को पहाड़ी की चुंबकीय शक्ति से बचाने हेतु जहाज की रफ्तार में इजाफा कर दिया जाता है.