Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कंडोम मिलने की फैलाई थी अफवाह JNU छात्र संघ नेता शेहला राशिद...

कंडोम मिलने की फैलाई थी अफवाह JNU छात्र संघ नेता शेहला राशिद के बैग में , 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्र नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बेगूसराय में 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नगर थाने में दर्ज इस मामले में सभी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

दरअसल, बेगूसराय में कन्हैया कुमार के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार करने आईं शेहला राशिद के बारे में फेसबुक पर कई तरह की पोस्ट शेयर की जा रही थीं. कई लोगों ने उनके बारे में लिखा, बेगूसराय में पुलिस की जांच में शेहला रशीद के बैग से मिले ‘कंडोम’. ये कन्हैया के लिए वहां प्रचार करने गई है या चुनावी खर्च निकालने.

यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बेगूसराय में सीपीआई के प्रत्याशी रहे कन्हैया कुमार के प्रचार में गई थीं. इसी दौरान उन पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस ने ये कार्रवाई दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता जेना यमन की महिला आयोग से शिकायत के बाद की है. जेना यमन ने ई-मेल के जरिए आईटी एक्ट के तहत ये मुकदमा दर्ज कराया. उनकी शिकायत है कि अप्रैल में चुनाव अभियान में शामिल होने शेहला राशिद बेगूसराय गई थीं.

उस वक्त बेगूसरय की एक वेबसाइट के फेसबुक पेज पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. जेना ने जिन 16 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, इनमें स्थानीय केशव भारद्वाज के साथ रोशन राज, मनीष कुमार, रितेश झा, ज्योति, ए वी विपिन शर्मा, कन्हैया सिंह, राहुल शर्मा, वेंकटेश कुमार सिंह, एस पुरोहित, मंजेश पुरोहित, मंतोष कुमार शांडिल्य, विनोद कुमार मंडल, मुख्तार सिंह और चौकीदार नीतीश कुमार समेत 16 शामिल हैं. इनपर आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दरअसल, बीते अप्रैल महीने में शेहला राशिद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शेहला कह रही हैं कि हिंदू हो या मुसलमान, सारे अमीर व्यक्ति शाम को होटल में बैठकर एक साथ बीफ खाते हैं और दारू पीते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान का ही है, लेकिन इसके बाद शेहला कई लोगों के निशाने पर आ गई थीं. वीडियो के आधार पर उनपर कई सारी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं.

उसी दौरान यह बात फैलाई गई थी कि चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस ने जब उनकी बैग की जांच की तो उसमें बड़े पैमाने पर “कंडोम” पाए गए. यह फेसबुक पर चर्चा में रहा था. अप्रैल में शेहला राशिद अपने ही कॉलेज के पास आउट कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए बेगूसराय गई थीं. बहरहाल बेगूसराय पुलिस ने देर से ही सही प्राथमिकी दर्ज कर ली है.