Home समाचार मोदी सरकार की ये योजना बेटी की पढ़ाई और विवाह में ...

मोदी सरकार की ये योजना बेटी की पढ़ाई और विवाह में करेगी आपकी मदद, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अगर आपकी एक बेटी है तो ये खबर आपके लिए है। जी हां ये खबर आपकी बेटी का भविष्य बनाने से संबंधित है। दरअसल देश की बेटीयों का भविष्य अच्छा करने के उद्देश्य से सरकार ने एक योजना की शुरुआत करी है। इस योजना में इन्वेस्ट करके आप अपनी बेटी को एक सुनहरा भविष्य दे सकते हैं।

इस योजना से आपकी बेटी शादी के पहले ही करोड़पति बन सकती है। और इस बात की गारंटी स्वयं भारत सरकार लेती है। इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस अपनी बेटी के नाम से सुकन्य समृद्धि योजना में एक अकाउंट खुलवाना होगा।

ये है इस योजना की खास बातें

आपको बता दें कि सुकन्‍या समृद्धि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने दिसंबर 2014 में की थी। दरअसल इसके तहत जन्‍म से लेकर 10 साल तक की आयु की कन्‍याओं का बैंक खाता खोला जाता है। बता दें कि इसमें कोई नागरिक निकटकम बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में खाता खोल सकता है। दरअसल इसके लिए 1 हजार रुपए जमा कराना होते हैं। मालूम हो कि इस योजना का मुख्‍य मकसद बेटियों की पढ़ाई के लिए धन की बचत करवाना है।

खाता खोलने की क्या है योग्यता

मालूम हो कि सुकन्‍या समृद्धि योजना में आयु सीमा जन्‍म से 10 साल की है। यही कारण है कि इसलिए 10 साल से अधिक आयु की कन्‍याओं का इसमें खाता नहीं खोला जा सकता। इसके अलावा अप्रवासी भारतीय इसका लाभ नहीं ले सकते।

आपको बता दें कि यदि कोई कन्‍या खाता खोलने के बाद अप्रवासी भारतीय बन जाती है तो उसे अपना खाता बंद करना होगा। दरअसल खाता बंद न होने की स्थिति में उसे ब्‍याज नहीं दिया जाएगा। मालूम हो कि माता-पिता अथवा कानूनी संरक्षक बेटी अथवा गोद ली हुई बेटी के लिए भी इस स्कीम के तहत खाता खोल सकते हैं।

खाता खोलने के लिए ये हैं आवश्यक दस्तावेज

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। इसके अलावा पैसे जमा करने वाले व्यक्ति का परिचय पत्र की भी ज़रूरत होगी। साथ ही जमाकर्ता को अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा।

जानिए कितनी राशि हो सकती है जमा

मालूम हो कि इस योजना के लिए न्‍यूनतम 1 हजार रुपए से खाता खोलना होगा। दरअसल यह सालाना राशि है। इसी तरह वार्षिक रूप से अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। बता दें कि 2 बेटियां हैं तो कुल मिलाकर 3 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।

पढ़ाई और शादी में मिलेगा यह लाभ

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा की गई राशि कर से मुक्त होती है। यही नहीं इस खास योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज भी करमुक्त होता है। ब्याज की बात करें तो आवेदकों को 9.2% का ब्याज प्रदान किया जाता है।

मालूम हो कि इस योजना के अंतर्गत जब कन्या 18 वर्ष की हो जाएगी, तब वह पढ़ाई के लिए राशि निकाल सकती है। इसके साथ 21 वर्ष की आयु होने पर वह शादी के लिए पूरी राशि निकाल सकती है।

क्या है खाते की मैच्योरिटी

मालूम हो कि इस खाते में जमा धनराशि को आप तब ही निकाल सकेंगे जब आपकी जब कन्या की उम्र 18 वर्ष हो चुकी हो। बता दें कि इस योजना का पूरा कार्यकाल 21 वर्ष तक होता है। मालूम हो कि जब से खाता खोला जाता है तब से लेकर 21 वर्ष होने तक इसमें जमा की गई समस्‍त धनराशि खाता धारक को ब्याज सहित वापस की जाती है।

इसके अलावा आपको बता दें कि अगर बेटी की उम्र 18 साल से अधिक है और उसकी शादी होना है तो इस खाते समय से पहले ही बंद किया जा सकता है और सारा पैसा आहरित किया जा सकता है।

समय से पहले पैसे निकालना हो तो यह करें

जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्‍या समृद्धि योजना अन्य योजनाओं से बिल्कुल अलग है। दरअसल इस योजना में जमा धनराशि को समय से पूर्व नहीं निकाला जा सकता। बता दें कि आप राशि तभी निकाल सकते हैं, जब खाताधारक कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। दरअसल उसे आगे की पढ़ाई के लिए पैसे की आवश्यकता हो, तब कुल जमा धनराशि का 50% आहरण किया जा सकता है।

इस खाते पर लागू होगी यह ब्याज दर

आपको याद दिला दें कि योजना के अंतर्गत पहले 9.2% की दर से ब्‍याज दिया जाता था, लेकिन वर्तमान समय यानी कि 2019-19 में ब्याज दर को घटाकर 8.1% कर दिया गया है। हालांकि यह ब्याज दर सभी सरकारी योजनाओं से अभी भी काफी ज्यादा है।

इस प्रकार करें फार्म प्राप्‍त और ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

आपको बता दें कि अगर आप इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक द्वारा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। मालूम हो कि सर्वप्रथम आपको 28 राष्ट्रीयकृत बैंकों में से किसी एक बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा, जिस भी बैंक में आप खाता खोलना चाहते हैं सबसे पहले उसका होमपेज विजिट करें।

बता दें कि यहां आपको सुकन्‍या समृद्धि योजना का लिंक मिलेगा। दरअसल के आप रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि यहां आपको एड्रेस प्रूफ, बच्‍चे का जन्‍म प्रमाण-पत्र की जानकारी देना होगी।

मालूम हो कि सारी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन पर इसके बाद आपका खाता चालू हो जाएगा। बता दें कि नेट बैंकिंग से भी आप पैसे जमा कर सकते हैं। दरअसल खाते में पैसा जमा होने की जानकारी आपको एसएमएस से प्राप्‍त होगी।

इस तरह करें ऑफलाइन आवेदन

बता दें कि सर्वप्रथम आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर नजदीकी किसी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

इसके बाद बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर आपको योजना का फार्म प्राप्त करना होगा। फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा।

मालूम हो कि आवेदन-पत्र में आवश्यक सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी संलग्न करना होगा।

बता दें कि सभी जानकारी भरने और दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद आवेदन-पत्र बैंक अथवा डाकघर के काउंटर पर जमा करना होगा।

वहीं फॉर्म जमा करने के बाद बैंक या डाकघर द्वारा आवेदन-पत्र की जांच की जाएगी, इसके बाद खाता खोला जाएगा।

मालूम हो कि खाता खोलने के बाद बैंक और डाकघर द्वारा पासबुक दी जाएगी। बता दें कि इसमें आप के लेनदेन का विवरण दिया जाएगा।