Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें यूपी के रामपुर में सपा के सांसद आजम खान पर लगा अब...

यूपी के रामपुर में सपा के सांसद आजम खान पर लगा अब भैंस चोरी का आरोप, FIR दर्ज




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अभी कुछ समय पहले ही उनकी रामपुर स्थित यूनिवर्सिटी पर छापामार तथा अवैध निर्माण पर तोडू कार्रवाई हूई थी. उनके खिलाफ चले कई मामले अभी शांत भी नहीं हुए थे कि अब उन पर एक हैरान करने वाला आरोप लग गया है. आजम खान पर अब भैंस चोरी का आरोप लगा है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर के आसिफ अली और जाकिर अली नामक दो शख्स ने पुलिस स्टेशन में आजम के खिलाफ भैंस चोरी का संगीन आरोप लगाया है. पूर्व सीओ सिटी आलेहसन सहित 6 लोगों सहित 40 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.

शिकायतकर्ताओं ने अपनी FIR में कहा है कि, “सभी आरोपी जबरन हमारे घर में घर आए और तोड़फोड़ मचा दी. इन्होंने हमें मारा-पीटा, डराया-धमकाया और भैंस चोरी करके ले गए. यह मामला 15 अक्टूबर 2016 को सुबह करीब सवा 5 बजे का है. तबसे हमारी भैस आजम खान के गौशाला में ही बंधी हुई है.”

आजम खान की स्कूल बनाने के कारण लोगों को किया बेघर

इन्होंने बताया कि नवाब रजा अली खां ने सराय गेट मोहल्ला घोसियान यतीमखाने में हम जैसे गरीबों को छत मुहैया कराई थी. हम यहाँ पर काफी सालों से रह रहे थे. लेकिन 15 अक्टूबर को अचानक तत्कालीन सीओ आले हसन, इस्लाम ठेकेदार, एसओजी सिपाही धर्मेंद्र, फसाहत शानू, वीरेंद्र गोयल और लगभग 30 अज्ञात लोग हमारे घर में जबरन घुस आए. उन्होंने हमें बहुत प्रताड़ित कर, घर से बाहर निकल दिया. उनका कहना था कि उस जगह पर आजम खान स्कूल बनवाने वाले हैं. इसके बाद हमारे घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया.

हालाँकि शिकायतकर्ताओं द्वारा घर के किराए की रसीद दिखने के बाद आरोपी नहीं माने और अपने पॉवर के दम पर बेचारों को उनके घर से खदेड़ दिया. उनका इतने से भी मन नहीं भरा तो पीड़ितों के पेट काट कर बचाए गए करीब 25 हजार रुपए और सामानों को भी ले गए.

पुलिस ने उक्त जानकरी की पुष्टि करते हुए कहा है कि, इस सभी आरोपियों पर धारा 504, 506, 427, 395, 448, 452, 323, 304 के अंतर्गत् मामला दर्ज किया गया है.