Home विदेश पाकिस्तान ने दी भारत को परमाणु युद्ध की धमकी,जाने दोनो देशों के...

पाकिस्तान ने दी भारत को परमाणु युद्ध की धमकी,जाने दोनो देशों के सैन्य प्रबंधन के बारे में




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत के द्वारा जम्मू—कश्मीर से अनुच्छेद—370 को हटाए जाने के बाद से ही भरत और पाकिस्तान मे तनाव का माहौल बन गया है।पाकिस्तान ने इस मुद्दें का अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की काफी कोशिशे की मगर एक भी काम ना आ सकी है।दूसरी तरफ खाड़ी देशों के मुस्लिम बहुल देश भी पाकिस्तान की मदद को खुलकर सामने नही आ रहे है।

इस मुद्दे पर कही से किसी तरह की मजबूत मदद ना पाने के कारण पाक पीएम इमरान खान इस वक्त बौखलाए हुए है और इस बौखलाहट में भारत को परमाणु युद्ध के लिए धमकियां भी दे रहे है।लेकिन पाकिस्तान और भारत अगर युद्ध होता है तो कौनसा देश कमजोर होगा यह तो सभी जानते है लेकिन फिर भी जानते दोनो देशों के सैन्य प्रबंध और हथियारो के बारे में—

पाकिस्तान की सैन्य ताकत हर मामले में भारत से आधी है।भारत के पास लड़ाकू विमानो की संख्या भी अधिक है।भारत के पास 2185 लड़ाकू विमान है तो पाकिस्तान के पास सिर्फ 1281 लड़ाकू विमान है और भारत के पास 4426 टैंक है जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 2182 ही टैंक है।

विश्व के देशों की सैन्य ताकत का सालाना आकलन करने वाली संस्था आइआइएसएस के आंकड़ों के मुताबिक सैन्य कर्मियों की संख्या के मामले में चीन पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तानी परमाणु मिसाइल की अधिकतम दुरी भी भारत की मिसाइल के आगे कम है।दूसरी तरफ भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने मे लगा हुआ है और इसी क्रम में भारत ने अभी फ्रांस से राफेल लडाकू विमान और रूस से एस—400 मिसाइल की नई तकनीक वाले अत्याधुनिक हथियार भी अपने सैन्य बेड़े में जमा किया है।