Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने दिए जल शक्ति अभियान के संबंध में निर्देश…

कलेक्टर ने दिए जल शक्ति अभियान के संबंध में निर्देश…


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से जलशक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। बेमेतरा जिले में इस अभियान के सफल क्रियान्वयन व उद्देश्यों के पूर्ति के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के सभी चार एसडीएम एवं जनपद पंचायत- साजा, नवागढ़, बेरला एवं बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर जल शक्ति अभियान की सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है। अभियान के तहत संबंधित ग्रामों का भ्रमण करें, उपयुक्त जगह का चिन्हंाकन करें और जल संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोकपिट एवं रिचार्ज पिट का निर्माण कराएॅ। पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता लायी जाए इसके अंतर्गत-जल संरक्षण एवं वर्शा जल संचयन, पारंपरिक और अन्य जल निकायों का नवीनीकरण बोरवेल पुर्नभरण संरचनाओं का पुनः उपयोग वाटर शेड का विकास एवं गहन नवीनीकरण आदि शामिल है। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव नवा रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र जारी कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।