Home स्वास्थ किडनी की स्टोन को गलाने के लिए इस फल का करे सेवन.

किडनी की स्टोन को गलाने के लिए इस फल का करे सेवन.




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नींबू प्रजाति के फल चकोतरा में किडनी स्टोन से बचाव का राज छुपा हुआ है। इसके अर्क से न केवल स्टोन की वृृद्धि रोकी जा सकेगी बल्कि उसे गलाया भी जा सकता है। इस पर किए गए शोध में यह बात सामने आई है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, हाइड्रो ऑक्सीसिटरेट (एचसीए) किडनी स्टोन के मुख्य घटक कैल्सियम ऑक्सलेट क्रिस्टल को गला सकता है। शोध में एचसीए से किडनी स्टोन के रोकथाम की पूरी संभावना दिखी है। इसके नतीजे से 30 साल में पहली बार कैल्सियम ऑक्सलेट क्रिस्टल के इलाज की नई राह खुल सकती है।

अमेरिका की ढ्ढह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर जेफरी रिमेर ने कहा कि किडनी में मिनरल जमा होने से स्टोन बनते हैं और ये आकार में छोटे और सख्त होते हैं। इसका खतरा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापे से बढ़ सकता है। इस शोध का प्रकाशन जर्नल नेचर में किया गया है।