सदी के नायक अमिताभ बच्चन बाॅलीवुड में सबसे ज्यादा टेक्स देने वाले बन गए हैं। उन्होंने ने जितना टैक्स भरा है शायद ही किसी आम बिजनेसमैन का इतना टर्नओवर उसकी कंपनी का होता हो। आपको जान कर यह आश्चर्य और गर्व दोनों होगा कि इतना टैक्स भरने के बाद अमिताभ बच्चन ने हजारों किसानों के लोन को चुकाया है और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी दस-दस लाख रुपये मदद राशि दी है।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 के लिए कर के रूप में 70 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने मुज्जफरपुर के 2084 किसानों के कर्ज का भुगतान खुद कर उनके सिर का भार कम किया है।
उन्होंने 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये मदद राशि भी दी है।
अमिताभ इस समय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए तैयार हैं, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह सई रा के साथ अपनी तमिल फिल्म की शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं।